
कटनी- कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर जिले के 31 प्राईवेट नर्सिंग होम से निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के प्रोटोकाल के तहत निपटान व्यवस्था का जायजा लेने गठित अधिकारियों के संयुक्त दल ने सोमवार से निरीक्षण करना शुरू कर दिया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर प्राईवेट नर्सिंग होम के बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के निपटान का निरीक्षण शुरू
ओम शांति हॉस्पिटल कटनी, वर्धमान हॉस्पिटल, शारदा हॉस्पिटल में नायब तहसीलदार शिवभूषण सिंह और डॉ शैलेन्द्र दीवान ने पहुंचकर बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन प्रक्रिया की जांच की। वहीं तहसीलदार बी.के.मिश्रा ने श्री हास्पिटल बरगवां, और मदर एंड चाईल्ड केयर हॉस्पिटल डन कॉलोनी एवं स्टार रिकवरी नर्सिंग होम सहित जी.डी मेमोरियल हॉस्पिटल बरगवां डन कॉलोनी व जी.जी नर्सिंग होम अपेक्स हॉस्पिटल बरगवां, पुष्पांजली नर्सिंग होम के बायोमेडिकल वेस्ट का निरीक्षण किया गया।
इसी प्रकार नायब तहसीलदार आकाशदीप नामदेव ने धर्मलोक हॉस्पिटल में बायोमेडिकल वेस्ट का निरीक्षण किया । वहीं नायब तहसीलदार अजीत तिवारी ने गौरी हास्पिटल और नव जीवन हॉस्पिटल सहित एम.जीएम हॉस्पिटल के बायोमेडिकल वेस्ट का निरीक्षण किया।