लेफ्टिनेंट बन कर कटनी की बेटी रितिका ने दिखाया How is the josh शहर औऱ जिले वासी बोले हाई सर। कुछ ऐसी ही कहानी है एक बेटी की आइए जानते हैं लेफ्टिनेंट रितिका की यह स्टोरी
रितिका ने भारतीय सेना में अधिकारी बनने की अद्वितीय सफलता हासिल की स्कूल से लेकर भारतीय सेना तक का सफर है रोचक रहा।
एक ऐसी बेटी जब वह मां की कोख में थी, तब एक हादसे में पिता की मौत हो गई थी। 7 जुलाई 1999 को गौतम बंधवा राजीव गांधी वार्ड निवासी पिता प्रमोद उपाध्याय का निधन हो गया, बेटी 30 सितंबर 1999 को जन्मी। इस बेटी ने पिता का साया उठ जाने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और भाई के साथ मां का ध्यान रखते हुए सफलता का झंडा ऊंचा कर दिया।लेफ्टिनेंट बनकर शहर का मान बढ़ाया है।
लेफ्टिनेंट रितिका उपाध्याय ने अपने दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से भारतीय सेना में अधिकारी बनने का सपना साकार किया। रितिका का सफर कटनी के बार्डस्ले स्कूल से शुरू हुआ और उन्होंने ओरिएंटल कॉलेज, भोपाल से स्नातक की पढ़ाई की। 7 सितंबर 2024 को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी से 11 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद रितिका भारतीय सेना की अधिकारी बनीं। भाई ऋषि ने बताया कि ट्रेनिंग के बाद बहन ने पदभार संभाला है। पूरे कटनी जिले को गर्व है इस बेटी पर