katniमध्यप्रदेश
गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेशन ने जिला अस्पताल मे किया रक्तदान
कटनी -दावते इस्लामी इण्डिया का डिपार्टमेंट GNRF (गरीब नवाज़ रिलीफ फाउंडेश ) के जरिए आज सिविल हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया जिसमें करीब 100 से ज्यादा लोगों ने ब्लड डोनेट कियइसमें दावते इस्लामी कटनी के शहर जिम्मेदार मोहम्मद जहीर अत्तारी,अब्दुल अलीम अत्तारी, जियाउद्दीन अत्तारी,नावेद अत्तारी,मोहम्मद रय्यान अत्तारी,महमूद रज़ा,कलीम अत्तारी,इमरान अत्तारी, मुस्लिम त्यौहार कमेटी के जिला अध्यक्ष अजहरुद्दीन(अज्जू भाई), पीर बाबा कमेटी अध्यक्ष तनवीर भाई और भी मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया l
One Comment