Breaking
15 Oct 2024, Tue

सकल हिन्दू समाज की ज्ञापन यात्रा कल

IMG 20240930 WA0002

 

सकल हिन्दू समाज की ज्ञापन यात्रा क

तिरुपति बालाजी मंदिर में अप्रिय घटना घटित हुई है उसके विरोध प्रदर्शन हेतु कटनी से सभी सनातन हिंदू समाज की बैठक मंगल भवन में आयोजित की गई जिसमें सभी कटनी के सभी सामाजिक, धार्मिक संगठनों के प्रमुखों की उपस्थिति रही जिसमें प्रमुख रूप से श्री वेंकटेश सत्संग समिति, राजस्थानी समाज, ब्राह्मण समाज ,गहोई समाज ,गायत्री परिवार ,बजरंग बाल नारायण समाज स्वर्णकार समाज ,श्याम परिवार एवं अन्य कई संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित थे जिनका उद्देश्य विधर्मियों द्वारा सनातन धर्म को कलंकित करने के लिए जो अपराध किया गया उसकी प्रति सभी ने अपने-अपने तरीके से आक्रोश प्रकट किया किसी ने विरोधियों के विधर्मियों के फांसी की मांग की एवं यह तय किया गया कि 1 अक्टूबर दोपहर 2:30 बजे घंटाघर रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित होकर ज्ञापन यात्रा प्रारंभ की जाएगी एवं एसडीएम कार्यालय में एसडीम महोदय को मुख्यमंत्री के नाम एवं कलेक्टर महोदय को राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौपा जाएगा और उन सभी अपराधियों के लिए मृत्यु दंड की मांग की जाएगी।
ज्ञापन यात्रा को सफल बनाने हेतु हिंदू सनातन धर्म के प्रमुखो द्वारा आवाहन किया गय अधिक से अधिक संख्या में मातृशक्ति एवं युवा एवं प्रबुद्ध जन पहुंचकर ज्ञापन यात्रा को सफल बनाएं।

   

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि