पूर्व आम्र्स डीलर नाजिम खान के प्रतिष्ठान में जांच करने पहुंची प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम, बंदूक व कारतूस का भौतिक सत्यापन जारी
Oplus_16777216
कटनी(YASHBHARAT.COM)। शहर के भट्ठा मोहल्ला क्षेत्र में आज उस वक्त हडक़ंप मच गया जब जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने पूर्व आम्र्स डीलर नाजिम खान के घर पर दबिश दी। टीम ने घर में रखी बंदूकों और कारतूसों की गहन जांच शुरू की, जिससे क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार सरगर्म हो गया। जांच टीम में शामिल नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया ने बताया कि पूर्व आम्र्स डीलर नाजिम खान पहले ही अपना आम्र्स लाइसेंस सरेंडर कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने स्वयं प्रशासन से घर में मौजूद हथियारों और कारतूसों की आधिकारिक गिनती कराए जाने का आवेदन दिया था। इसी आवेदन के आधार पर आज प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और दस्तावेजों के साथ हथियारों का सत्यापन किया जा रहा है। फिलहाल जांच प्रक्रिया जारी है और प्रशासन हर पहलू की बारीकी से पड़ताल कर रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। उधर एक जानकारी में यह भी बताया जाता है कि भट्ठा मोहल्ला स्थित प्रतिष्ठान में कार्रवाई करने के बाद पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम पूर्व आम्र्स डीलर नाजिम खान के हाऊसिंग बोर्ड स्थित मकान में भी गई है। हालांकि कार्रवाई का विस्तृत विवरण अभी प्रतिक्षित है।