कटनी (YASH BHARAT.COM)। सभी जिला स्तरीय अधिकारी, विकासखंड स्तरीय अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार ‘संकल्प से समाधान’ अभियान के तहत आगामी एक माह तक फील्ड का भ्रमण करें और अभियान की नियमित मॉनिटरिंग करें। अभियान के अंतर्गत आवेदन प्राप्त कर आम नागरिकों को शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ दिलायें। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने यह निर्देश सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में दिये। 
प्राथमिकता से बनवायें आयुष्मान कार्ड
कलेक्टर श्री तिवारी ने सीएमएचओ को ‘संकल्प से समाधान’ अभियान के दौरान अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिये। इसके लिये उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे सीएचओ एवं ग्राम रोजगार सहायक के साथ बैठक कर आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु सुनियोजित रणनीति पर अमल करें। साथ ही सीएचओ के कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग भी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को समग्र ई-केवाईसी कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिये। साथ ही सहकारिता विभाग को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अधिक से अधिक ऋण स्वीकृत कराने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ और पीएचई के कार्यपालन यंत्री को ग्राम पंचायतों की पानी की टंकी की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने खाद की उपलब्धता, धान उपार्जन, परिवहन एवं भण्डारण की भी समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये।
राजस्व विभाग की समीक्षा
कलेक्टर ने राजस्व अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन कार्य के मद्देनजर किये जा रहे स्कैनिंग कार्य में तेजी लाने की हिदायत दी। इसी प्रकार उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री, वनाधिकार पट्टाधिकारियों की फार्मर आईडी रजिस्ट्री बनाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने एनपीसीआई कैंपों के माध्यम से तहसीलदारों को पीएम किसान योजनांतर्गत आधार से बैंक के लिंकिंग का कार्य पटवारियों के माध्यम से लक्ष्य अनुरूप पूरा कराने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लंबित सीमांकन, बंटवारा के प्रकरणों के शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी राजस्व अधिकारियों को दिये।
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने खनिज विभाग, स्वास्थ्य, कृषि, स्कूल शिक्षा, नगरीय निकाय, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सहकारिता, सामान्य प्रशासन, अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, वन, परिवहन, पीएचई, जल संसाधन, खाद्य, सामाजिक न्याय, ऊर्जा, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी और खाद्य विभागों के अंतर्गत लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुये प्रदेश स्तरीय जारी होने वाली मासिक रैंकिंग के मद्देनजर सभी विभागों को लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अंतर्गत लंबित शिकायतों की तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने बहोरीबंद तहसील के रैंक डी ग्रेड होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की।
लंबित पेंशन प्रकरणों का करें निराकरण
लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान जिला पेंशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बीईओ ढीमरखेड़ा के पास 6 पेंशन प्रकरण लंबित पड़े हुये हैं। जिस पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और बीईओ ढ़ीमरखेड़ा को लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को समय-समय पर अपने विभाग में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान डिप्टी कलेक्टर द्वय विंकी सिंहमारे उइके, ज्योति लिल्हारे, सभी एसडीएम, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला रोजगार अधिकारी डी के पासी, उद्योग विभाग की महाप्रबंधक ज्योति सिंह चौहान, जिला पेंशन अधिकारी नीतू गुप्ता, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विमल चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुर्वेती, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, लोकसेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
पेयजल की शुद्धता को लेकर निगम प्रशासन सतर्क, बेहतर, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण जल आपूर्ति सुनिश्चित करानें व्यापक स्तर से किए जा रहे प्रयास
कटनी। नगर निगम कटनी द्वारा नागरिकों को बेहतर, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति हेतु सतर्कता के साथ निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रोजाना पेयजल आपूर्ति के दौरान प्रदाय किये जा रहे जल की गुणवत्ता की परख हेतु वार्डो का भ्रमण कर नागरिकों से संवाद कर फीडबैक लिया जाकर पेयजल के सैंपल टेस्टिंग हेतु कलेक्ट किये जाकर नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी जल संबंधी समस्या होने पर इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 9351136230 अथवा निगम कार्यालय में अवश्य दें, जिससे समय पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
नगर की सुचारू पेयजल आपूर्ति के मद्देनजर सोमवार प्रातः अमीरगंज स्थित नई पानी की टंकी, विवेकानंद वार्ड स्थित नया गांव लखेरा एवं विक्रम स्कूल गली, पूर्व पार्षद श्रीमती गीता रजक के घर के पास, श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड, बाबू जगजीवन राम वार्ड, विश्राम बाबा वार्ड न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जयप्रकाश वार्ड स्थित जंगल दफ्तर पानी की टंकी, रॉबर्ट लाईन माधवनगर एवं बाबा नारायण शाह वार्ड से जल के सैंपल एकत्रित किये जाकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजने की कार्यवाही की गई। नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति को दृष्टिगत रखते हुए आगामी समय भी पेयजल आपूर्ति की सेंपलिंग का कार्य अनवरत जारी रहेगा।
उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठन और व्यक्ति होंगे पुरस्कृत, खाद्य विभाग ने मंगाये 31 जनवरी तक आवेदन
कटनी। उपभोक्ता जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी 15 मार्च को ‘विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस’ के अवसर पर उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले संगठनों और व्यक्तियों को राज्य एवं संभाग स्तर पर नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। खाद्य विभाग ने इसके लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार विजेता को 1 लाख 11 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार विजेता को 51 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार विजेता को 25 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे।
इसी प्रकार संभाग स्तरीय पुरस्कार के तहत प्रथम पुरस्कार के रूप में 21 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रूपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 5 हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे।
इसके साथ ही, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
इच्छुक व्यक्ति और संगठन अपने आवेदन 31 जनवरी तक जिला खाद्य कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
बेटियों की पढ़ाई में रुकावट नहीं आने देंगे, करेंगे हर संभव सहायता – विधायक प्रणय प्रभात पांडे, विकास खंड स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान का शुभारंभ
कटनी। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में विकासखंड बहोरीबंद के धनंजय रतनम वाटिका में ग्रामोदय से अभ्युदय म.प्र. कार्यक्रम आयोजित किया गया।
तत्पश्चात सभी अतिथियों का तिलक, वंदन व पुष्पमाला से स्वागत किया गया। विकासखंड समन्वयक अरविन्द शाह के द्वारा विकासखंड स्तरीय ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान पर विस्तृत जानकारी देते हुए सरकार की उपलब्धियों एवं जन-जन तक शासन की योजना को पहुंचाने एवं प्रचार-प्रसार करने की बात कही गई।
कार्यक्रम में विधायक श्री प्रणय प्रभात पांडेय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामोदय से अभ्युदय कार्यक्रम में सभी सेक्टर के नवांकुर संस्था, छात्र व प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारियों से गांव के सर्वांगीण विकास के लिए स्वैच्छिकता, सामूहिकता से किए जाने वाले कार्य एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने में सहभागिता करने की बात कही। साथ ही नवांकुर संस्था, प्रस्फुटन समितियों द्वारा पर्यावरण, जल संरक्षण में किये गये कार्य की सहराना की।
इसी प्रकार लौकेश व्यौहार द्वारा प्लास्टिक मुक्त ग्राम बनाने एवं सुरेज सिंह सेंगर द्वारा स्वदेशी जागरूकता अभियान के बारे में उपस्थित प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। वहीं जनपद सदस्य प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने गांव के विकास हेतु युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मंचासीन अतिथियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले एवं कार्यक्रम में बी एस डब्ल्यू की छात्राओं द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुति पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। साथ ही विधायक श्री पाण्डेय द्वारा महिलायें शिक्षा से वंचित न रहें उसके लिए बीएसडब्ल्यू छात्रा छोटी बाई लोधी की उच्च शिक्षा हेतु फीस की जिम्मेदारी ली गई। साथ ही आश्वस्त किया कि आपको जितना भी पढ़ना हो मन लगाकर पढ़ो जो भी फीस होगी वह मेरे द्वारा पूरी की जाएगी। पैसा पढ़ाई में रुकावट नहीं बनने देगे, छात्रा द्वारा बताई गई समस्या का निदान भी किया गया।
परामर्शदाता अवधेश बैरागी द्वारा मंच का संचालन तथा स्वदेशी संकल्प की शपथ उपस्थित प्रतिभागियों को दिलाई गई। साथ ही नवांकुर संस्था के सेक्टर प्रभारी धनीराम लोधी द्वारा सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में परामर्शदाता अवधेश बैरागी, राम सिंह पटेल, विनोद सिंह, आशीष तिवारी, उमा अवस्थी, नवांकुर संस्था से धनीराम लोधी, सरजू श्रीवास, मनोज कुमार, रविन्द्र नाथ झारिया, भुपेंद्र दहायत, अखिलेश यादव, प्रस्फुटन समिति से रामस्नेही रैदास, रामेश्वर पटेल, सुमित परौहा, बहादुर सिंह, कमल सिंह, मुकेश रैदास, जगनदन पटेल, छात्रों में अनुज सेन, खुशी पाठक, नीलम, वंदना, निराशा, प्रीति, सुष्मिता लोधी, कविता, मोहिनी, स्वाति, महक गुप्ता, पुजा लोधी, अभिनंदन सिंह, आर्दश धुर्वे, रविन्द्र, दीपक शुक्ला, नवांकुर संस्थाओ के अध्यक्ष एवं सचिव, प्रस्फुटन समितियो के प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थित रही।
गृह आधारित शिक्षा से दृष्टि दिव्यांग बच्चों को मिल रही नई राह
कटनी। जिला दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास केंद्र झिंझरी के द्वारा गृह आधारित शिक्षा कार्यक्रम के तहत कटनी जिले के गांवों में जाकर दृष्टि दिव्यांग जनों के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला दृष्टिबाधित विशेष विद्यालय एवं पुनर्वास केंद्र झिंझरी के विशेष शिक्षक धनश्याम गोल्हानी और शिक्षिका शिवा सिंह ने दृष्टि दिव्यांग बच्चों के घर जाकर बच्चों का हाल चाल जाना तथा उनके माता-पिता को आवश्यक मागदर्शन प्रदान किया।
