Latest

Indian Railway: PM मोदी आज मध्यप्रदेश को देगें बड़ा तोहफा, देश के 553 रेलवे स्टेशनों का होगा का वर्चुअल लोकार्पण

Indian Railway: PM मोदी आज मध्यप्रदेश को देंगें बड़ा तोहफा, देश के 553 रेलवे स्टेशनों का होगा का होगा वर्चुअल लोकार्पण

Indian Railway: PM मोदी आज मध्यप्रदेश को देंगें बड़ा तोहफा, देश के 553 रेलवे स्टेशनों  का वर्चुअल लोकार्पण होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मप्र को भी रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे। आज मोदी देश की अनेक रेल परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास करने वाले हैं। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होना है।

उल्‍लेखनीय है कि देश के रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के लिए चुने गए हैं। इसमें मध्य प्रदेश के 33 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास भी शामिल किया गया है।

मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशन

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 26 फरवरी 2024 को उज्जैन और इंदौर सहित मध्यप्रदेश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के विस्तारीकरण एवं पुनर्विकास कार्यों का वर्चुअली भूमिपूजन करेंगे।

मध्यप्रदेश के समस्त नागरिकों की ओर से… pic.twitter.com/W0Y9oOahqu

— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 25, 2024

मध्‍य प्रदेश के इन स्टेशनों को मिलेगी सौगात
मध्‍य प्रदेश के जिन 33 रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास के लिए शिलान्यास किया जाएगा, उनमें जबलपुर और भोपाल रेल मंडल के पांच-पांच स्टेशन शामिल हैं। पुनर्विकास के लिए चयनित स्टेशनों में सीहोर, जबलपुर, बीना, अशोकनगर, खिरकिया, सांची, शाजापुर, ब्यौहारी, बरगवां, नरसिंहपुर, पिपरिया, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, मक्सी, नागदा, नीमच, शुजालपुर, खाचरोद, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खंडवा, मंडला फोर्ट, नैनपुर, सिवनी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, बिजुरी, मुरैना, हरपालपुर, दतिया और भिंड स्टेशन शामिल हैं। आरओबी में जबलपुर रेल मंडल के दो और भोपाल रेल मंडल के चार आरओबी शामिल हैं। अंडरपास के अंतर्गत जबलपुर में एक एवं भोपाल मंडल में दो स्थानों पर कार्य होंगे।

Back to top button