Latest

फारुख अब्दुल्ला के बाद मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे, राम किसमें पैदा हुए

फारुख अब्दुल्ला के बाद मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे, राम किसमें पैदा हुए

फारुख अब्दुल्ला के बाद मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे, राम किसमें पैदा हुए। उटपटांग बोल: फारुख अब्दुल्ला के बाद मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए; उसके पास परमाणु बम ह6।कांग्रेस के बड़े नेताओं के ऊटपटांग बयान रोज नई समस्या पैदा कर रहे हैं। अब लोकसभा चुनाव में मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) की एंट्री हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान को लेकर ऐसा कुछ कहा है, जिसे भाजपा बड़ा मुद्दा बना सकती है।

बता दें, इस बार लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान भी लगातार मुद्दा बना हुआ है। सत्ता पक्ष की ओर से लगातार कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का हिस्सा है और इसे जल्द ही भारत में शामिल कर लिया जाएगा।

इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि भारत ऐसे कैसे पीओके ले लेगा। पाकिस्तान के पास भी परमाणु बम है। उसने चूड़ियां नहीं पहन रखी है। पाकिस्तान परमाणु बम गिराएगा तो हम पर गिरेगा।

मणिशंकर के विवादित बयान, लंबी है फेहरिस्त

    • नरेंद्र मोदी ‘नीच किस्म का आदमी’
    • मैंने नहीं सोचा था कि 2014 से एक सीएम जो मुसलमानों को पिल्ला समझता है, वह पीएम बनेगा।
    • गलत था राजीव गांधी का राम मंदिर के ताले खुलवाना का फैसला
    • पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस से प्रधानमंत्री थे।
    • भारत टूटा हुआ है और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मकसद इसके नाम में छिपा है।
    • मुगलों ने इस देश को अपना बनाया, देशभक्त थे बाबर और हुमायूं
  • दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे, राम किसमें पैदा हुए?

 

 

 

 

 

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet