Latest

Char Dham Yatra अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा प्रारंभ होगी, सतर्क रहें मौसम से

Char Dham Yatra अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा प्रारंभ होगी, सतर्क रहें मौसम से

Char Dham Yatra अक्षय तृतीया से चारधाम यात्रा प्रारंभ हो रही है पर पहाड़ी इलाकों के आसपास शुक्रवार को बारिश हो सकती है। लिहाजा श्रद्धालुओं से सतर्क रहने की अपील की गई है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिले में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बरसात की संभावना है। वहीं, चार हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी संभव है। मौसम विभाग ने निचले इलाकों में ओलावृष्टि और तेज हवा चलने की भविष्यवाणी की है।

शुक्रवार को यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे। पवित्र धामों के कपाट खुलने के साक्षी बनने के लिए 15 हजार श्रद्धालु गुरुवार शाम ही गंगोत्री और केदारनाथ पहुंच चुके थे।

वैष्णो देवी के लिए हेलीकॉप्टर सेवा जून से होगी शुरू

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जून में जम्मू से सीधे हेलीकॉप्टर से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन कर पाएंगे। हेलीकॉप्टर पंछी हेलीपैड पर भक्तों को उतारेगा। साथ ही उन्हें विशेष दर्शन सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। वापसी पर जम्मू एयरपोर्ट पर पहुंचाया जाएगा। इस हेलीकॉप्टर सेवा में पहला पैकेज प्रति श्रद्धालु 35 हजार और दूसरा पैकेज प्रति यात्री पचास हजार रुपये होगा।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet