Latest

23 जून 2024 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश जारी

23 जून 2024 को राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यर्थियों हेतु परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश जारी

अपर परीक्षा नियंत्रक, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेन्सी ऐरिया इन्दौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 जिले के चार परीक्षा केंद्रों में 23 जून 2024 को ओ.एम.आर आधारित विधि से प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2ः15 बजे से शाम 4ः15 बजे तक, दो सत्रों में आयोजित की जावेगी। उक्त परीक्षा के निर्वाध आयोजन हेतु परीक्षा नियंत्रक द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अभ्यार्थियों हेतु परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गये है।

 

अभ्यर्थियों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश

अभ्यर्थियों को परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए प्रवेश-पत्र अनिवार्य रूप से साथ में लाना होगा। परीक्षा कक्ष में निर्धारित अनुक्रमांक (रोल नंबर) की सीट पर बैठना होगा। प्रवेश पत्र पर अंकित अनुक्रमांक को ही ओ.एम.आर. शीट के निर्धारित स्थान पर लिखें तथा संबंधित गोले को काले डॉट पेन से पूरा भरें।

ओ.एम.आर. शीट में प्रश्न-पत्र के सेट के गोले को काले डॉट पेन से ध्यान से भरे, सेट का गोला न भरने पर या सही गोला न भरने पर मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। समस्त कार्य काले डॉट पेन से ही करना होगा। ओ.एम.आर. शीट में सही उत्तर के गोले को भी काले डॉट पेन से ही पूरा भरना होगा।

परीक्षा कक्ष में पेंसिल एवं रवर (इरेज़र) का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। ओ.एम.आर. शीट पर निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर अनिवार्यतः करें। तथा ओ.एम.आर. शीट पर व्हाइटनर का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

अभ्यर्थी अपनी ओ.एम.आर. शीट कक्ष के वीक्षक के हाथ में ही देेवे तथा उनकी अनुमति के पश्चात् ही कक्ष छोड़ें। परीक्षा में अनुशासनहीनता तथा अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए आपको परीक्षा कक्ष से निष्कासित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में वर्णित अनुशासनात्मक निर्देशों के तहत आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

जिन अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन-पत्र के अनुसार, ऑनलाइन प्रवेश-पत्र में उनके फोटो तथा हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं है या अनुपलब्ध है अथवा त्रुटिपूर्ण हैं, ऐसे अभ्यर्थियों को उक्त प्रक्रिया का पालन करना होगा।

अपने ऑनलाइन प्रवेश-पत्र पर विहित स्थान पर अपना फोटो चिपका कर उसके नीचे अपने हस्ताक्षर करना होगा तथा फोटो आबंटित परीक्षा केन्द्राध्यक्ष से प्रमाणित कराना होगा। अभ्यर्थी अपनी फोटो की एक प्रति साथ ले जाएँ, उक्त फोटो के पीछे अपना नाम, आवेदन-पत्र क्रमांक एवं रोल नंबर अंकित कर लें। अपने साथ अपने आवेदन-पत्र की रसीद की प्रति (जो आवेदन-पत्र जमा करते समय प्राप्त हुई थी साथ ले जाएँ तथा मांगे जाने पर वीक्षक को प्रस्तुत करना होगा।

वर्जित वस्तुएँ

परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, संचार उपकरण, मोबाईल, पेज़र तथा कैलक्यूलेटर आदि का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। परीक्षा कक्ष में जूते-मोजे पहनकर प्रवेश वर्जित होगा। परीक्षार्थी चप्पल व सैंडल पहनकर आ सकते हैं। चेहरे को ढक कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा। एसेसरीज जैसे-बालों को बाँधने का क्लचर, बक्कल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक चमड़े के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप में पहने जाने वाले चश्मे, पर्स, वॉलेट, टोपी वर्जित है। ध्यान रखें- सिर, नाक, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षा-सूत्र, ताबीज आदि की सूक्ष्मता से परीक्षण व तलाशी ली जाएगी। अति आवश्यक होने पर ही पहन कर आएँ।

Back to top button