उत्तरप्रदेशFEATUREDLatestराष्ट्रीय

IAS फौजिया तरन्नुम: पहले IRS, फिर बनीं IAS अधिकारी — BJP नेता ने बताया पाकिस्तानी, FIR दर्ज

IAS फौजिया तरन्नुम: पहले IRS, फिर बनीं IAS अधिकारी — BJP नेता ने बताया पाकिस्तानी, FIR दर्ज

Who Is IAS Fauzia Tarannum: IAS फौजिया तरन्नुम: पहले IRS, फिर बनीं IAS अधिकारी — BJP नेता ने बताया पाकिस्तानी, FIR दर्ज। कर्नाटक में बीजेपी नेता ने मुस्लिम IAS अधिकारी फौजिया तरन्नुम पर विवादित टिप्पणी की है।

DSP के तबादले कटनी से सीएसपी ख्याति मिश्रा का अमरपाटन ट्रांसफर, देखें लिस्ट

BJP नेता एन रविकुमार ने IAS फौजिया को पाकिस्तानी बताया है। BJP नेता एन रविकुमार ने कलबुर्गी डीसी IAS फौजिया तरन्नुम पर आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन कांग्रेस के दवाब में काम कर रहा है। डीसी किसी की सुन नहीं रही हैं, जो कांग्रेस कहती है करती हैं, मुझे नहीं पता कि क्या वह कलबुर्गी डीसी पाकिस्तान से आई हैं या यहां की IAS अफसर हैं। मामले में भाजपा नेता पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

बीजेपी नेता द्वारा उन पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद सियासी बवाल मच गया है। उधर IAS एसोसिएशन ने भी इस बयान की निंदा की है और अफसर फौजिया को साफ छवि वाला अधिकारी बताया है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं आईएएस फौजिया तरन्नुम?

कौन हैं IAS फौजिया तरन्नुम

फौजिया तरन्नुम का जन्म 2 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु में हुआ था। यहीं पर उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की और फिर TCS में एनालिस्ट की पोस्ट पर काम किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद बताया था कि 2010 में नौकरी छोड़ने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की। 2011 में सिविल सर्विस एग्जाम क्लीयर किया. रैंक 307 आई और IRS की पोस्ट मिली। अगले साल फिर एग्जाम दिया, मगर रैंक में सुधार नहीं हुआ। इसके बाद वह नागपुर में ट्रेनिंग ली और होमटाउन में ही उन्हें तैनाती मिल गई।

Back to top button