Holiday on 22 Jan सेंट्रल कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश पर ऐसे मिल रही 4 दिन की छुट्टी!

Holiday on 22 Jan सेंट्रल कर्मचारियों को आधे दिन का अवकाश पर ऐसे मिल रही 4 दिन की छुट्टी!

Holiday on 22 Jan कुछ घण्टों पहले केंद्र सरकार ने भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक अवकाश घोषित किया है। जिसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों को आधा दिन की छुट्टी मिलेगी यानी सरकारी ऑफिस आधा दिन बंद रहेंगे।

भले ही यह आधे दिन की छुट्टी हो मगर 22 जनवरी यानी सोमवार को बैंक बंद रहते हैं तो अगले सप्ताह उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो ही दिन बैंकों का कामकाज होने वाला है. 21 जनवरी को रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहने वाले हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर समारोह के कारण बैंकों की छुट्टी होगी. उसके बाद 23 जनवरी मंगलवार और 24 जनवरी बुधवार को बैंकों में सामान्य काम-काज होगा.

लगातार चार दिनों की छुट्टियां

25 जनवरी गुरुवार को हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के मौके पर बैंकों की छुट्टी होगी. उसके बाद अगला दिन यानी शुक्रवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर भी बैंक बंद रहेंगे. 27 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है और उसके बाद 28 जनवरी को रविवार है. इस तरह देखें तो 25 जनवरी से 28 जनवरी तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. 21 जनवरी से अगले आठ दिन के दौरान सिर्फ 2 ही दिन बैंक खुलेंगे और 6 दिन छुट्टियां रहेंगी.

22 जनवरी को बैंकों की छुट्टी के संबंध में एक सर्कुलर भी सोशल मीडिया पर चल रहा है। सर्कुलर में कहा जा रहा है कि नेगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट 1881 के तहत 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सभी बैंक बंद रहेंगे. मतलब सरकारी बैंकों के साथ-साथ प्राइवेट बैंक भी 22 जनवरी को बंद रहेंगे.

Exit mobile version