katniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय
बुंदेली संस्कृति की झलक: कविता शर्मा ने नगर में लोकगीतों का प्रदर्शन किया, कविता शर्मा को सम्मान
बुंदेली संस्कृति की झलक: कविता शर्मा ने नगर में लोकगीतों का प्रदर्शन किया
कटनी। नगर परिषद द्वारा आयोजित भजन संध्या की बुंदेलखंडी गायिका कविता शर्मा का सम्मान नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा उपाध्यक्ष संतोष केवट मुख्य नगर पालिका अधिकारी धर्मेन्द्र शर्मा ने स्मृति चिन्ह भेट कर किया इस दौरान गायिका कविता शर्मा ने कहा की कैमोर आकर मुझे अपने पन का अहसास हुआ यहा नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा भाभी ने अपने सुरों का जादू मुझे दिखा कर आश्चर्यचकित कर दिया कभी मौका मिला तो मै फिर आउगी आप लोगों द्वारा दिए गये सम्मान के लिए आप सभी का आभार व्यक्त करती हूँ l