50 लाख कीमत का गांजा और वाहन जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार बड़वारा पुलिस को बड़ी सफलता
50 लाख कीमत का गांजा और वाहन जब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार बड़वारा पुलिस को बड़ी सफलत
कटनी । पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़वारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने घेराबंदी कर दो पिकअप और एक स्कॉर्पियो से तस्करी किया जा रहा 133.93 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जब्त किए गए गांजे और वाहनों की कुल कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस की टीम क्षेत्र में सक्रिय थी। 18 जनवरी 2026 को देहात भ्रमण के दौरान पुलिस को ग्राम मिडरा के जंगल में तीन संदिग्ध वाहन (दो पिकअप और एक स्कॉर्पियो) दिखाई दिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्टाफ के साथ घेराबंदी की और तीनों वाहनों को रोक लिया।
*अंतर्राज्यीय गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार*
वाहनों की तलाशी लेने पर उनमें गांजे से भरी बोरियां मिलीं। मौके से पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो छत्तीसगढ़, बिहार और कटनी के निवासी हैं जिनमे प्रिंस केशनी (19 वर्ष) – सरगुजा, छत्तीसगढ़धनजी कुमार सोनी (24 वर्ष) – रोहतास, बिहार, संजय दास (23 वर्ष) – बलरामपुर, छत्तीसगढ़, रेडम पारधी (40 वर्ष) – बरही, कटनी,राजन सोनी (28 वर्ष) – सरगुजा, छत्तीसगढ़,राहुल सोनी (20 वर्ष) – सरगुजा, छत्तीसगढ़ है
*जब्त वाहन और मशरूका*
पुलिस ने मौके से निम्नलिखित वाहन जब्त किए हैं:
* पिकअप: BR-24 GC-5729
* पिकअप: UP-64 BT-3360
* स्कार्पियो: CG-15 EJ-0814
सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि गांजे की यह बड़ी खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां खपाया जाना था।