मनमाने बिजली बिल से परेशान उपभोक्ता ने विद्युत कार्यालय पहुँच दी आत्मदाह की चेतावनी
मनमाने बिजली बिल से परेशान उपभोक्ता ने विद्युत कार्यालय पहुँच दी आत्मदाह की चेतावन
कटनी। शहर के गणेश चौक स्थित विद्युत कार्यालय में आज दोपहर रंगनाथ थाना क्षेत्र के झर्रा टिकुरिया निवासी इमरान अहमद अपनी पत्नी सूफिया और दो बच्चों के साथ एमपीईबी कार्यालय पहुँचा था जहां उसने बताया कि उसे 38825 रुपये का बिजली बिल भेजा गया है जिस कारण वह परेशान है। इमरान का कहना है कि उसका घर दो कमरों का है और वह बिजली की इतनी खपत नहीं करता जितना बिल भेजा गया। उसने बताया कि मार्च माह में बिजली विभाग के अधिकारियों के कहने पर उसके द्वारा 12 हजार रुपये जमा किए गए थे और विभाग के कर्मचारियों द्वारा कहा गया कि अब उसका बिल प्रति यूनिट के हिसाब से आएगा लेकिन उसे वर्तमान में 38 हजार रुपये से अधिक का बिल भेजा गया। जिस कारण वह अपने परिजनों के साथ गणेश चौक स्थित विद्युत कार्यालय पहुँचा और आत्मदाह की चेतावनी दी।