katniमध्यप्रदेश

डी पी एस में हुआ स्पोर्ट्स मीट का धमाकेदार आगाज़

...

डी पी एस में हुआ स्पोर्ट्स मीट का धमाकेदार आगा

कटनी -विगत दिबस डी पी एस कटनी में ‘स्पोर्टस मीट की शुरुआत बड़े धमाकेदार अंदाज़ में हुई। इस क्रम में ग्रुप डी (कक्षा 9 से 12) के ब्लू हाउस एवं यलो हॉउस के बीच तथा ग्रीन एवं रेड हाउस टीम के मध्य कबड्‌डी का मुकाबला खेला गया। जिसमें ब्लू हाउस एवं ग्रीन हाउस दोनों ने ही अपने-अपने मुकाबले जीत लिए। वहाँ पर मौजूद सभी दर्शकों ने खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्धन किया तो वहीं खिलाड़ियों ने भी अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।

 

वहीं हम बात करें बॉलीबॉल मैच की तो वहाँ भी ब्लू हाउस एवं यलो हाउस तथा ग्रीन हाउस एवं रेड हाउस की टीम के मध्य कडा संघर्ष देखने को मिला। वहाँ पर मौजूद विद्यार्थी रूपी दर्शकों ने अपनी-अपनी टीम की खूब हौसलाफज़ाई की। सबसे विशेष बात तो ये थी कि विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सीमा दुबे जी एवं उपप्राचार्या श्रीमती’ शबनम अख्तर जी ने स्वयं दर्शक दीघा में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया । इसी सम्बन्ध में विद्यालय विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती जूही जैन जी ने स्पोर्ट्स मीट के आगाज की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि खेलो का महत्व हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है

 

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button