बरगवां ओवरब्रिज में काफी हाउस के सामने कार-बाइक की भीषण भिड़ंत, युवक की हालत गंभीर
कटनी(YASHBHARAT.COM)। देर रात बरगवां,ओवर ब्रिज में काफी हाउस के सामने कार और मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान आज़ाद चौक निवासी राहुल कुमार सोनी के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल का पंजीयन क्रमांक MP21 ME 4145 बताया गया है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे एमजीएम अस्पताल रिफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति अतिगंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। कार चालक की पहचान आज़ाद चौक निवासी के रूप में बताई जा रही है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की विवेचना की जा रही है।