आबकारी अमले ने विजयराघवगढ़ में की कार्यवाही 45 हज़ार रूपए से अधिक की देशी मदिरा,हाथ भट्ठी मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त
आबकारी अमले ने विजयराघवगढ़ में की कार्यवाही
45 हज़ार रूपए से अधिक की देशी मदिरा,हाथ भट्ठी मदिरा एवं महुआ लाहन जब्
*आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 6 प्रकरण पंजीबद्ध*
*कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी*
कटनी। जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान एवं समय-समय पर जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत की जांच के तहत वृत्त विजयराघवगढ़ के ग्राम कुँदरेही, पथरहटा, हथेड़ा , खिरवा, फुटहाटोला में दबिश दी गई ।
दबिश के दौरान 70 पाव देशी मदिरा मसाला, 40 पाव देशी मदिरा प्लेन , 13 लीटर हाथ भट्ठी शराब एवं 330 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क एवं 34(1) च के तहत 6 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये| महुआ लाहन का सैंपल लेकर शेष महुआ लाहन मौके पर नष्ट किया गया
जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम द्वारा बताया गया कि समय-समय पर सभी वृत्तों के अंतर्गत दबिश, गश्त भ्रमण कार्यवाही लगातार हो रही है, जिस से अवैध मदिरा पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके ।
कार्यवाही में आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी मंशा राम उइके के नेतृत्व में आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा वृत्त सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रवीण रतन बरकड़े, आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार, आंचल प्रजापति,आबकारी आरक्षक , चंद्रप्रकाश त्रिपाठी राजेश गौंटिया, राम सिंह सैनिक रवि शंकर तिवारी की सराहनीय भूमिका रही ।