कटनी ब्रेकिंग -झिंझरी पुलिस को बड़ी सफलता, 32 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार लगभग 1,70000 क़ीमत

कटनी ब्रेकिंग -झिंझरी पुलिस को बड़ी सफलता, 32 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार लगभग 1,70000 क़ीम

 

कटनी | नशा मुक्त अभियान के तहत अवैध शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में झिंझरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध देशी शराब परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शराब से भरा लोडर वाहन जब्त किया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसीया एवं थाना प्रभारी माधवनगर श्री संजय दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 12 जनवरी 2026 को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस चौकी झिंझरी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक अशोक लीलैंड कंपनी का लोडर वाहन अवैध शराब लेकर तेवरी की ओर से कटनी आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने एनएच-30 रोड पर ग्राम देवरीटोला स्थित मेगी प्वाइंट ढाबा के सामने वाहन को रोका। पुलिस को देखकर वाहन चालक एवं उसके साथ बैठा व्यक्ति भागने लगे, जिन्हें पुलिस स्टाफ एवं राहगीर साक्षियों की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम माधव केवट, पिता शंभू शंकर केवट, उम्र 19 वर्ष, निवासी विवेकानंद चौक लखेरा, थाना रंगनाथ नगर, जिला कटनी
गोपी भूमिया, पिता गंगाराम भूमिया, उम्र 22 वर्ष, निवासी टिकरिया स्कूल के पास, थाना रंगनाथ नगर, जिला कटनी बताया। जब्ती की कार्रवाई
वाहन की तलाशी लेने पर—
32 पेटी लाल मसाला देशी मदिरा
कुल 1600 पाव (288 बल्क लीटर) शराब की अनुमानित कीमत ₹1,76,000 अशोक लीलैंड लोडर वाहन (MP-20-GB-3452), कीमत लगभग ₹7,50,000
कुल जब्ती मूल्य लगभग ₹9,26,000 आंकी गई।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अभिरक्षा में लिया है। संगठित अपराध की आशंका पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी संगठित रूप से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे। पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा बीते दो महीनों में अवैध शराब की 06 बड़ी खेपें पकड़ी जा चुकी हैं। विवेचना के दौरान अन्य आरोपियों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
सराहनीय भूमिका इस सफल कार्रवाई में चौकी प्रभारी उनि राजेश दुबे के नेतृत्व में सउनि शशिभूषण सिंह, प्रधान आरक्षक राजेश चौधरी एवं प्रधान आरक्षक पंकज त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version