माधवनगर में जुआ-सट्टा बना नासूर, बंगला लाइन में देर रात जुआ फड़ पर पुलिस का छापा ऊपरी मंजिल पर जमी थी महफिल, सीढ़ी लगाकर पकड़े गए पांच जुआरी, 82,500 नकद जब्त
माधवनगर में जुआ-सट्टा बना नासूर, बंगला लाइन में देर रात जुआ फड़ पर पुलिस का छापा
ऊपरी मंजिल पर जमी थी महफिल, सीढ़ी लगाकर पकड़े गए पांच जुआरी, 82,500 नकद जब्
कटनी।माधवनगर क्षेत्र में जुआ और सट्टा अब रगों में जहर की तरह घुल चुका है। आए दिन कहीं न कहीं जुआ फड़ सजने की खबरें सामने आ रही हैं। बीती रात भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब बंगला लाइन क्षेत्र में एक कथित सट्टा कारोबारी के घर पर नामचीन जुआरियों और सटोरियों की महफिल सजी हुई थी। देर रात माधवनगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ फड़ पर छापा मारकर पांच जुआरियों को धर दबोचा।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे एवं चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा के नेतृत्व में की गई।
*घर के अंदर चल रहा था जुआ*
थाना प्रभारी संजय दुबे ने बताया कि 10 जनवरी 2026 की रात चौकी प्रभारी निवार अंजनी मिश्रा को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बंगला लाइन में मुकेश मनुजा के निवास पर जुआ फड़ संचालित हो रहा है। सूचना के अनुसार घर के अंदर कई जुआरी ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे और उनकी तेज आवाजें बाहर तक सुनाई दे रही थीं।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए रात्रि में पुलिस टीम ने विभिन्न पाइंटों पर तैनात बल को साथ लेकर बताए गए स्थान पर रेड कार्रवाई की।
*सीढ़ी लगाकर पकड़े गए जुआरी*
सूत्रों के अनुसार जुआरियों की महफिल घर के ऊपरी तल पर जमी हुई थी। पुलिस द्वारा बार-बार दरवाजा खुलवाने के प्रयास के बावजूद अंदर से दरवाजा नहीं खोला गया। इसके बाद पुलिस को सीढ़ी मंगवाकर ऊपर चढ़ना पड़ा, तब जाकर जुआरियों को पकड़ा जा सका।
*पांच जुआरी गिरफ्तार, नकदी व वाहन जब्त*
पुलिस ने मौके से मुकेश मनुजा (34 वर्ष) निवासी बंगला लाइन
मनीष नागवानी (35 वर्ष) निवासी हॉस्पिटल लाइन, संजय उर्फ लारा मोटवानी (39 वर्ष) निवासी बंगला लाइन, जयपाल पंजवानी (35 वर्ष) निवासी खैबर लाइन और श्याम राजानी (36 वर्ष) निवासी कैरिन लाइन
को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया।
तलाशी में 52 ताश के पत्ते और 82,500 रुपये नगद बरामद किए गए। इसके अलावा जुआरियों की दो मोटरसाइकिलें— मनीष नागवानी की बाइक (कीमत लगभग 50 हजार), श्याम राजानी की बाइक (कीमत लगभग 50 हजार) को भी जब्त किया गया।
बड़े बुकियों से जुड़ाव के आरोप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकड़े गए मुकेश मनुजा और जयपाल पंजवानी माधवनगर क्षेत्र के बड़े क्रिकेट बुकी बताए जाते हैं। वहीं श्याम राजानी और मनीष नागवानी का संबंध नामचीन सट्टा संचालकों नीरू मैडम और विनय वीरवानी से जुड़ा बताया जा रहा है।