Latestमध्यप्रदेश

माधवनगर पुलिस की जुआ फड़ों पर लगातार कार्यवाही, तीन फड़ से 8 जुआरियों क़ो पकड़ा

माधवनगर पुलिस की जुआ फड़ों पर लगातार कार्यवाही, तीन फड़ से 8 जुआरियों क़ो पकड़ा

...

कटनी -थाना माधवनगर पुलिस ने अवैध रूप से संचालित तीन जुआ फड़ों पर दबिश देकर आठ जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई। थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने इस कार्यवाही को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक कटनी के द्वारा निर्देशित जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में, 13/14 सितंबर 2024 की मध्य रात्रि को माधवनगर थाना क्षेत्र के तांगा स्टैंड, सिंधी स्कूल के पास हास्पिटल लाइन में अवैध रूप से संचालित तीन जुआ फड़ों की सूचना मुखबिर से प्राप्त हुई। तत्काल पुलिस टीम का गठन कर तीनों स्थानों पर अलग अलग स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां से आठ जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा गया। गिरफ्तार जुआरियों के नाम सतीष वंशकार पिता धनीराम वंशकार, उम्र 31 वर्ष, निवासी अमीरगंज, थाना माधवनगर रामस्वरूप बर्मन पिता भीमदयाल बर्मन, उम्र 42 वर्ष, निवासी राबर्ट लाइन सनी उर्फ सुनील पिता प्रीतम दास भगतानी, उम्र 28 वर्ष, निवासी हास्पिटल लाइन राकेश उर्फ गिल्टू पिता स्व. कन्हैया लाल पमनानी, उम्र 39 वर्ष, निवासी हास्पिटल लाइन, थाना माधवनगर दिनेश उर्फ गोलू पिता जेठानंद चेलानी, उम्र 21 वर्ष, निवासी खैबर लाइन, थाना माधवनगर भरत पिता घनश्याम दास कुकरेजा, उम्र 27 वर्ष, निवासी खैबर लाइन, थाना माधवनगर राकेश पिता श्यामलाल चाँदवानी, उम्र 27 वर्ष, निवासी हास्पिटल लाइन, थाना माधवनगर रवी पिता गुलाब राय बजाज, उम्र 30 वर्ष, निवासी खैबर लाइन, थाना माधवनगर इन लोगो से कुल ₹2190 नगद . 52 ताश के पत्ते तीन गड्डी पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर, प्र.आर. श्रीकांत सेन, नीलेन्द्र गौतम, दानबहादुर सिंह परस्ते, आरक्षक दिग्गविजय पाण्डेय, बृज किशोर, आदर्श, महेश, रणविजय, रामचरण ने इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में महत्वपूर्ण और सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस की यह कार्यवाही भविष्य में भी अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button