कटनी। पुलिस ने जुआ फड़ पर छापा मारकर जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक कटनी, अभिजीत कुमार रंजन, अति.पु.अ.संतोष डेहरिया तथा न.पु.अ. ख्याति मिश्रा के निर्देशन तथा थाना प्रभारी माधवनगर निरीक्षक श्री अनूप सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी के द्वारा जुआड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम पिपरौध की चमरहाई तलैया में दविश देकर जुआ फड़ में धावा दिया गया।
जुआड़ी राजेन्द्र बर्मन पिता आशाराम बर्मन उम्र 48 वर्ष, दुखीलाल पिता पुन्ना चौधरी उम्र 54 वर्ष तथा गोलू उर्फ हरिहर बर्मन पिता गोरेलाल बर्मन उम्र 37 वर्ष सभी निवासी ग्राम पिपरौध थाना माधवनगर को पकड़ा जाकर उसके कब्जे से जुआ फड़ तथा पास से कुल 1710/-रूपये व ताश के पत्ते जप्त किये गये। आरोपियों के के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय भूमिका
थाना प्रभारी माधवनगर के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी झिंझरी उनि. प्रियंका राजपूत, सउनि संतोष सिंह, आर. अजय कुमार सिंह, आर सुरेश कोरी, आर.रणविजय सिंह की सराहनीय भूमिका है।