हेलमेट पहनें–जीवन बचाएँ” का संदेश लेकर निकली जागरूकता रैली

हेलमेट पहनें–जीवन बचाएँ” का संदेश लेकर निकली जागरूकता रैल

कटनी / राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत सोमवार 12 जनवरी को कटनी में हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली दोपहर 1 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ हुई, जिसे पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, यातायात नियमों के पालन तथा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। रैली के दौरान “हेलमेट पहनें–सुरक्षित रहें” और “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” जैसे नारों के माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की मृत्यु का प्रमुख कारण सिर में गंभीर चोट होती है। नियमित रूप से हेलमेट पहनने से गंभीर चोट की आशंका 60 से 70 प्रतिशत तक कम की जा सकती है।
कटनी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की कि यातायात नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने और परिवार के जीवन की सुरक्षा के लिए करें। पुलिस और जनता के आपसी सहयोग से ही सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लाई जा सकती है।
पुलिस प्रशासन ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत आगे भी जिले में जागरूकता कार्यक्रम, चेकिंग अभियान एवं जनसंपर्क गतिविधियां लगातार जारी रहेंगी। कटनी पुलिस की अपील – हेलमेट कानून की मजबूरी नहीं, जीवन की सुरक्षा है। इसे अपनी आदत बनाएं और सुरक्षित यातायात संस्कृति को अपनाएं।

Exit mobile version