राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में शासकीय कन्या महाविद्यालय की ऐतिहासिक जीत कटनी पहली बार राज्य स्तरीय विजेता बना”

राज्य स्तरीय युवा उत्सव 2025-26 में शासकीय कन्या महाविद्यालय की ऐतिहासिक जीत कटनी पहली बार राज्य स्तरीय विजेता बना

कटनी- शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी की प्रतिभाशाली छात्राओं ने सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित राज्य स्तरीय युवा उत्सव में परचम लहराते हुए इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब कन्या महाविद्यालय राज्य स्तर पर विजेता बना है।
जनभागीदारी अध्यक्ष माननीय श्री आशीष तिवारी कलेक्टर महोदय एवं प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के कुशल मार्गदर्शन, माननीय श्री संदीप जायसवाल विधायक मुड़वारा के सहयोग से । समस्त सहयोगी स्टाफ, अधिकारियों-कर्मचारियों तथा सभी सहभागियों के अथक परिश्रम, मेहनत और सामूहिक प्रयासों के फलस्वरूप महाविद्यालय की छात्राओं ने एकांकी (नाटक) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं लोक नृत्य एवं क्ले मॉडलिंग में चतुर्थ स्थान प्राप्त कर शानदार उपलब्धि हासिल की है।
यह सफलता महाविद्यालय के सामूहिक प्रयासों का उत्कृष्ट परिणाम है। प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात ने सभी छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ को बधाई देते हुए अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं तथा छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी की यह जीत न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि पूरे कटनी जिले और मध्य प्रदेश की युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।

Exit mobile version