Latest

सायना इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा महोत्सव, राम के अग्निबाण चलाते ही धू धू कर जला रावण, आकर्षण का केंद्र रहे राम- लक्ष्मण -जानकी, जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा शाला परिसर

...

कटनी। सायना इंटरनेशनल स्कूल कटनी में सभी त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। नौ दिन के धर्ममय उत्सव के साथ दसवें दिन सायना के छात्रावासी बच्चों द्वारा डाॅ लोकेश दुबे के निर्देशन एवं अभिनव खरे सर व शिवकुमार सर के मार्गदर्शन, मि. चंद्रशेखर पांडे सर की रूप सज्जा में कुंभकरण के साथ रावण वध का मंचन किया गया। जिसमें राम बने ओजस जयसवाल, सीता लावण्या गुप्ता, लक्ष्मण राजदीप सिंह, कुंभकरण ललित शर्मा, विभीषण एलव कौशिक, रावण निशांत सैनी एवं हनुमान प्रिंस सिंह ने अपने अभिनव से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सायना के प्राचार्य डाॅ आदित्य कुमार शर्मा एवं समन्वयक श्रीमती रीत मोंगा के द्वारा झाँकी पूजन कर किया गया। तदोपरांत म्यूजिक डायरेक्टर दिनेश पाण्डेय के साथ मि. धर्मेन्द्र चौधरी सर के साथ ज्योति मिश्रा,आराध्या अग्रवाल, शौर्य कुमार, सैफ अली, अंश तिवारी, आकर्ष गौतम, विक्रमादित्य सिंह एवं डी.सी.मिश्रा सर ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। दिनेश शर्मा के भजन भजनों व मंत्रोच्चार ने खूब रंग जमाया। राम-रावण युद्ध में राम बने ओजस ने अपने तीक्ष्ण बाणों से रावण वध कर अनाचार व असत्य पर सत्य की जीत को बखूबी अभिनीत किया। श्रीमती राजेश्वरी खरे एवं श्रीमती सहाना बासु ने दशहरा के महत्त्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डाॅ आदित्य कुमार शर्मा ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि कठिन साधना से सिद्धियों की प्राप्ति कर रावण विश्व विजेता तो बन गया लेकिन उसके आचरण ने उसे विनाश की ओर मोड़ दिया। विद्यार्थियों को इस बात से यह सीखना चाहिए कि बुरे आचरण हमारी अनेक अच्छाइयों को दबा कर हमारे प्रगति के मार्ग को अवरुद्ध कर देते हैं। सायना किड्स प्रभारी डाॅ भारती शर्मा सहित सभी ने राम दरबार की आरती कर जन कल्याण की कामना की। बच्चों को अपना आशीर्वाद देने कार्यक्रम में पधारी श्रीमती विजयलक्ष्मी शर्मा (माता जी) ने बच्चों के प्रदर्शन को खूब सराहा। कार्यक्रम का सफल संचालन डी.सी.मिश्रा व श्रीमती पूनम तिवारी ने किया। आभार प्रदर्शन सांस्कृतिक हैड गर्ल सान्वी पाठक ने किया। अंत में कार्यक्रम के प्रभारी दिलीप कुमार झा ने सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सायना की चेयरपर्सन डाॅ निधि पाठक, पूर्व महापौर एवं सचिव श्रीमती निर्मला सत्येन्द्र पाठक, विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक (पूर्व राज्यमंत्री म.प्र. शासन) सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

इसे भी पढ़ें-  Lokayukta Raid: 36 हजार की रिश्वत लेते छिंदवाड़ा बीईओ को किया गिरफ्तार
 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button