Latest

Earthquake In Udalguri: असम में 4.2 तीव्रता का भूकंप, उदलगुरी जिले में जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था केंद्र

...

Earthquake In Udalguri: असम में 4.2 तीव्रता का भूकंप, उदलगुरी जिले में जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था केंद्र असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. करीब 4.2 तीव्रता के भूकंप से राज्य का नॉर्थ सेंट्रल हिस्सा दहल गया. एक आधिकारिक बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी भी जान-ओ-माल के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर की गहराई में था.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि ब्रह्मपुत्र के उत्तरी किनारे पर उदलगुडी जिले में सुबह सात बजकर 47 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसका केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर गहराई में था. भूकंप का केंद्र गुवाहाटी से करीब 105 किलोमीटर उत्तर और असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा के समीप तेजपुर से 48 किलोमीटर पश्चिम में स्थित था.

पूर्वी भूटान में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया कि भूकंप के झटके आसपास के दरांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप और बिश्वनाथ जिलों के लोगों ने भी महसूस किए. इसके अलावा कामरूप महानगर, मोरीगांव और ब्रह्मपुर के दक्षिण छोर पर नगांव में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. वहीं, भूकंप के सबसे ज्यादा झटके असम के अदालगुड़ी जिले में रिकॉर्ड किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-  स्वास्थ्य विभाग का निजी चिकित्सालयों को निर्देश: दर सूची प्रदर्शित करना अनिवार्य

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इसमें किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम अरुणाचल प्रदेश के साथ ही पूर्वी भूटान के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. झटकों के चलते लोग अपने घरों से निकलकर खुले इलाकों की ओर दौड़े. और इससे बचने के लिए सुरक्षित जगहों पर एकत्रित हुए थे.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप सुबह 7 बजकर 47 मिनट पर ब्रह्मपुत्र के उत्तरी तट पर उदलगुरी जिले में 15 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया.

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button