Crime in Train ट्रेन में युवती से छेड़छाड़ करने वाले को अदालत ने सजा सुनाई है। यह छेड़छाड़ युवती के साथ हबीबगंज से कटनी की यात्रा करते समय सामने की बर्थ पर लेटे युवक ने की थी आरोपी संजय उर्फ संजू परमार को अदालत ने सजा सुनाई है।
युवती 31 मार्च 2016 को हबीबगंज से कटनी की यात्रा रीवांचल एक्सप्रेस में कर रही थी। रात करीब 1 बजे सामने की बर्थ पर लेटे यात्री ने बुरी नियत से सोते समय छुआ तो उसकी नींद खुल गई। पीड़िता ने मना किया तो आरोपी वहां से दूसरी जगह चला गया। करीब 5 मिनट बाद दोबारा वही व्यक्ति फिर से उसी बर्थ पर आकर लेट गया। जिससे पीड़िता को आभास हुआ कि वह व्यक्ति फिर से छेड़छाड़ करेगा। इस पर उसने अटेंडर के पास जाकर बताया। वह टीसी को बुलाकर लाया और घटना की जानकारी दी। टीसी ने रिजर्वेशन चार्ट चेक किया तो उक्त बर्थ खाली पाई गई। इसके बाद टीसी ने आरोपी का नाम पूछा तो उसने अपना नाम संजय पुत्र वासुदेव परमार निवासी इंदौर होना बताया।
इसके बाद फरियादिया ने उक्त घटना के बारे में मोबाइल से अपने माता-पिता दी। टीसी की सूचना पर दमोह में संजय परमार को रेल पुलिस ने उतार लिया। कटनी पहुंचने के बाद पीड़िता ने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जीआरपी ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। मामले की जांच पूरी कर न्यायालय में चालान पेश किया। कोर्ट ने प्रकरण की सुनवाई के दौरान अभियोजन ने साक्ष्य और दस्तावेज पेश किए।
