कटनी आर्ट्स एण्ड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज चड्डा कॉलेज में स्पोर्ट्स मीट 2025-26 का आगा
कटनी- चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन के तत्वाधान में नई बस्ती स्थित कटनी आर्ट्स एण्ड कॉमर्स ऑटोनॉमस कॉलेज कटनी में आत दिवसीय स्पोर्ट्स मीट 2025-26 का भव्य आगाज एवं रंगारंग शुभारम्भ किया गया। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में कटनी थाना कोतवाली टी.आई. सुश्री राखी पाण्डेय विशिष्ट अतिथियों में रोहित डायरेक्टर लामा फिटनेस क्लबय, रेफरी तौकीर खान, सुमन मैथ्यू की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि सुश्री राखी पाण्डेय जी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि खेल शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास एवं आत्मबल प्रदान करता है तथा जीवन में आगे बढ़ने में सहायक साबित होता है।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. जय चड्डा जी ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय बच्चों से होता है। खेल हमें सिखाते हैं कि संघर्ष से घबराना नहीं, हार से सीखना और सफलता में विनम्र रहना चाहिए। आज जो अनुशासन आप खेल के मैदान में सीखेंगे, वहीं आपके जीवन में आगे चलकर आपको एक सफल नागरिक बनाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका सुश्री आकांक्षा सिंह तोमर द्वारा किया गया।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को रेड हाउस, यलो हाउस, ग्रीन हाउस एवं ब्ल्यू हाउस में विभाजित किया गया। चारों हाउस के खिलाडियों ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया इसके उपरांत मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं कॉलेज प्राचार्य द्वारा खेल महोत्सव की मशाल प्रज्जवलित की गई। इसके पश्चात् मशाल चारों हाउस के हाउस कप्तानों को प्रदान की गई और उन्होंने मशाल लेकर खेल मैदान की परिक्रमा की। इसके पश्चात् प्रत्येक हाउस के कप्तान को बैच व सैशे पहनाया गया। लामा फिटनेस क्लब के छात्र/छात्राओं ने भी अपने कराटे और आत्मरक्षा कौशल को बखूबी प्रस्तुत किया।
स्पोर्ट्स मीट 2025-26 के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें क्रिकेट, व्हालीबॉल, कबड्डी, बैडमिण्टन, शतरंज प्रमुख हैं।
स्पोर्ट्स मीट 2025-26 के अगले चरण में अतिधियों द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य के साथ चारों हाउस के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। परिचय प्राप्त करने के पश्चात् मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा व्हॉलीबॉल खेलकर स्पोर्टस मीट 2025-26 का आगाज किया।
स्पोर्ट्स मीट 2025-26 के प्रथम दिवस में महाविद्यालय में व्हॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया जिसमें पहला मैच रेड हाउस ब्यायज बनाम यलो हाउस ब्यायज के बीच खेला गया। यह मैच काफी रोमांचकारी रहा। यह मैच रेड हाउस ने मैच जीत लिया। दूसरा मैच ग्रीन हाउस ब्वायज बनाम ब्ल्यू हाउस के बीच खेला गया जिसे ब्ल्यू हाउस ने बड़ी आसानी के साथ मैच अपने नाम किया। तीसरा मैच यलो हाउस बनाम ग्रीन हाउस गर्ल्स के बीच खेला गया जिसमें ग्रीन हाउस ने एकतरफा मैच को अपने पक्ष में किया। प्रथम दिन का अंतिम व चौथा मैच रेड हाउस बनाम ब्ल्यू हाउस गर्ल्स के बीच खेला गया। जिसमें दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने मिला। उक्त मैच में ब्ल्यू हाउस ने रोमांचकारी प्रदर्शन करते हुए रेड हाउस को करारी शिकस्त दी। प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका तौकीर खान एवं सुमन मैथ्यू जी द्वारा निभाई गई।
प्रथम दिवस के अंतिम मैच के पश्चात आज के समापन समारोह में प्लेयर ऑफ दी मैच की घोषणा महाविद्यालय क्रीड़ा प्रभारी श्री मुकेश गुप्ता द्वारा की गई है। जिसमें प्लेयर ऑफ दी मैच व्यायज में रेड हाऊस के आदित्य यादव, ब्ल्यू हाऊस के कुशल संगतानी एवं गर्ल्स में प्लेयर ऑफ दी मैच ग्रीन हाऊस की स्नेह शर्मा, ब्ल्यू हाऊस की साक्षी चौबे को प्रदान किया गया।
स्पोर्ट्स मीट 2025-26 के शुभारम्भ अवसर पर चड्डा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के डायरेक्टर देवाशीष चड्डा, महाविद्यालय उप-प्राचार्य डॉ. राजीव खत्री, कला विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति छिरौल्या, वाणिज्य विभाग विभागाध्यक्ष शरद निरंकारी, कम्प्यूटर एवं विज्ञान विभाग विभागाध्यक्ष श्रीमती आराधना अग्रहरि, विधि विभाग प्राचार्य डॉ. गोपाल उपाध्याय, विधि विभाग विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतिका साहनी आहूजा, सहायक प्राध्यापक रीतेश निगम, अतुल जैन, डॉ. शैलेन्द्र वर्मा, महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी डॉ. आर.आर.एस. परिहार, सहायक प्राध्यापिका ऋचा डेंगरे, नीलम राजवानी, सहायक प्राध्यापक पंकज सेक्सरिया, समीप श्रीवास्तव, रवि यादव, सहायक प्राध्यापिका माला उपाध्याय, श्रीमती हेमलता पटेल, सुश्री अफसान अहमद, सहायक प्राध्यापक गगन गुप्ता, सहायक प्राध्यापिका प्रियंका गुप्ता, सहायक प्राध्यापक श्री अरुण कुमार चौधरी, सहायक प्राध्यापिका सुश्री रोहिणी सिंह ठाकुर, सुश्री प्रभा मिश्रा, सहायक प्राध्यापक शैलेज तिवारी, पवन केवट, प्रदीप श्रीवास्तव, मनोज मिश्र, पवन सौंधिया, सुश्री वैशाली सिंह, सोनिया रावत, सोनिका रैकवार, सुश्री सृष्टि जैन, अन्य सहायक स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्रछात्राओं की उपस्थिति रही।
