भोजशाला में वसंत पंचमी पर केवल हिंदुओं को पूजा की अनुमति की मांग पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
इंदौर। भोजशाला विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल नई अर्जी पर 22 जनवरी को सुनवाई करने को राजी हो गया है। हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस ने नई अर्जी दाखिल कर 23 जनवरी को वसंत पंचमी को भोजशाला में सिर्फ हिंदुओं को सरस्वती देवी की पूजा करने की इजाजत दिए जाने और मुसलमानों को उस दिन वहां प्रवेश करने से रोकने की मांग की है।
22 जनवरी को सुनवाई की सहमति
कोर्ट ने अर्जी पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध स्वीकार करते हुए 22 जनवरी को सुनवाई की सहमति दे दी है। यह आदेश प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ ने अर्जीकर्ता हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस की ओर से पेश वकील विष्णु शंकर जैन की दलीलें सुनने के बाद दिए।
इस बार वसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ रही है
इस बार वसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ रही है। ऐसे में सांप्रदायिक तनाव हो सकता है। इसलिए कोर्ट मामले पर शीघ्र सुनवाई कर ले। यह मामला मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में लंबित है जिसने भोजशाला की धार्मिक प्रकृति पता लगाने के लिए एएसआइ सर्वे का आदेश दिया था। लेकिन इसके खिलाफ दूसरे पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर रखी है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हाई कोर्ट की सुनवाई पर रोक है