अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा ऑपरेशन शिकंजा” के तहत कार्रवाई 56 आरोपी से 75 हजार की शराब जप्त

अवैध शराब कारोबार पर कसा शिकंजा ऑपरेशन शिकंजा” के तहत कार्रवाई 56 आरोपी से 75 हजार की शराब जप्

कटनी- जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में संचालित विशेष अभियान “ऑपरेशन शिकंजा” के अंतर्गत कटनी पुलिस द्वारा दिनांक 20 जनवरी को जिलेभर में एक साथ व्यापक एवं सघन कार्रवाई की गई।

इस विशेष अभियान के दौरान जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में गठित पुलिस टीमों द्वारा अवैध देशी एवं विदेशी शराब के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ दबिश दी गई।

कार्रवाई के दौरान संदिग्ध ठिकानों से भारी मात्रा में अवैध शराब, कच्ची मदिरा तथा शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण एवं सामग्री जब्त की गई।

अभियान में कुल प्रकरण दर्ज : 56 गिरफ्तार आरोपी : 56 जब्त अवैध मदिरा : 687 पाव लगभग 73 लीटर से अधिक कीमत : लगभग ₹75,000 की जप्त की गई है

सभी प्रकरणों में आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

*जनहित में अपील* : कटनी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यदि उन्हें कहीं भी अवैध शराब अथवा अन्य नशीले पदार्थों के निर्माण, बिक्री या परिवहन की जानकारी प्राप्त हो, तो तत्काल नजदीकी थाना अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें।
सूचना देने वाले की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

Exit mobile version