प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में एचआईवी/एड्स जागरूकता हेतु पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में एचआईवी/एड्स जागरूकता हेतु पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजि

कटनी- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी में माननीय प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार वाजपेई की अध्यक्षता में रेड रिबन क्लब के तत्त्वावधान में एचआईवी/एड्स जैसी संक्रामक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के कारणों, बचाव एवं सामाजिक जागरूकता के महत्व से अवगत कराना था। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. माधुरी गर्ग एवं डॉ. रुक्मणि प्रताप सिंह सहित अन्य प्राध्यापकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने अपने विचारों के माध्यम से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए इस विषय पर उनके ज्ञानार्जन में वृद्धि की।
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतियोगिता में वर्षा साहू (बी.ए. द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, पूनम निषाद (बी.ए. प्रथम वर्ष) ने द्वितीय स्थान तथा प्रिया नामदेव ने तृतीय स्थान अर्जित किया।इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. सुचि सिंह, डॉ. ज्ञानेंद्र मोहन श्रीवास्तव एवं आयुष तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निर्णायक मंडल द्वारा निष्पक्ष एवं सार्थक मूल्यांकन हेतु उनका विशेष आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन में शिक्षक सुश्री अंशु चौधरी, राम सहोदर साकेत एवं शुभेन्दु मिश्रा,सुश्री विशाखा तिवारी एवं डा विजय कुमार का विशेष योगदान रहा। अंत में प्रतिभागी विद्यार्थियों को समाज में जागरूकता फैलाने हेतु प्रेरित किया गया।

Exit mobile version