धान उपार्जन केन्द्रों पर रखें कड़ी नजर- कलेक्टर, जिला उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर ने अधिकारियों को किया निर्देशित, किसानों को किया गया 621 करोड़ रूपये से अधिक का भुगतान(कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें)
कटनी (YASHBHARAT.COM)। कलेक्टर आशीष तिवारी ने निर्देशित किया है कि जिले में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के अंतिम दौर में भी पूरा अमला पूरी सक्रियता से खरीदी केन्द्रों पर कड़ी नजर रखें। नियमित तौर पर निगरानी रखें और यह सुनिश्चित करें कि व्यापारियों और बिचौलियों की धान केन्द्रों तक न पहुंचे। कलेक्टर श्री तिवारी ने यह निर्देश गुरूवार को जिला उपार्जन समिति की बैठक में उपार्जन कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये।
कलेक्टर श्री तिवारी को समीक्षा के दौरान बताया गया कि इस वर्ष अभी तक 50 हजार 190 किसानों से 4 लाख 15 हजार 999 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। जो कि पिछले साल के किसानों की संख्या और उपार्जित धान की मात्रा से अधिक है। पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक 101.01 फीसदी खरीदी हो चुकी है। बताया गया कि पिछले साल 49 हजार 829 किसानों से 4 लाख 11 हजार 837 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया था। जिले में 2369 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 89 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन किया जा रहा है। उपार्जित धान के विरूद्ध किसानों को अब तक 621.85 करोड़ रूपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
धान उपार्जन में बहोरीबंद अग्रणी
जिले में अब तक समर्थन मूल्य पर हुए धान उपार्जन के मामले में तहसील बहोरीबंद अग्रणी है। यहां अब तक की स्थिति में कुल 10172 किसानों से 85 हजार 888 मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया जा चुका है। जबकि दूसरे नंबर पर तहसील ढ़ीमरखेड़ा में 9087 किसानों से 64 हजार 346 मीट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर उपार्जित की जा चुकी है।
इसी प्रकार रीठी तहसील में अब तक 5659 किसानों से 53 हजार 367 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। जबकि बड़वारा तहसील में 6900 कृषकों से 50 हजार 476 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है। विजयराघवगढ़ तहसील में अब तक की स्थिति में 5876 किसानों से 48 हजार 213 मीट्रिक टन धान उपार्जित की गई है। वहीं बरही तहसील में 4814 किसानों से 42 हजार 406 मीट्रिक टन धान उपार्जित की जा चुकी है।
इसके अलावा स्लीमनाबाद तहसील में 3704 किसानों से 33 हजार 731 मीट्रिक टन, कटनी नगर तहसील में 2299 किसानों से 23 हजार 638 मीट्रिक टन और कटनी ग्रामीण तहसील में 1679 किसानों से 13 हजार 933 मीट्रिक टन तथा धान की खरीदी की जा चुकी है।
कलेक्टर श्री तिवारी ने धान उपार्जन कार्य से जुड़े सभी अधिकारियों को धान उपार्जन केन्द्रों में तिरपाल, पन्नी सहित अन्य समस्त आवश्यक इंतजाम पुख्ता रखनें के निर्देश दिए है। इसके अलावा कलेक्टर ने खरीदी केन्द्र प्रभारियों और इस कार्य से संबंधित सभी अधिकारियों को दो टूक लहजे मे निर्देशित किया है कि किसानों के हित से जुड़े मामले में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
नियमों के उल्लंघन पर शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला का दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित
कटनी। शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला (4204016) के विक्रेता अनिरुद्ध सिंह के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2015 के उल्लंघन पर एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी ने शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला को जारी दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रीठी के द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के बाद की गई है।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बकलेहटा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला (4204016) के विक्रेता अनिरुद्ध सिह के द्वारा म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश, 2015 की कंडिका 10 (3), 11 (1), 11 (2), 11 (3), 11 (8), 11 (10) एवं 13(2) के उल्लंघन पर एसडीएम कटनी द्वारा अनिरुद्ध सिंह को 7 नवंबर 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। परंतु, विक्रेता द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया।
इसके बाद एसडीएम श्री चतुर्वेदी ने शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला (4204016) के खाद्यान्न वितरण को दृष्टिगत रखते हुये म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कंडिका 16 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला को जारी दुकान आवंटन प्राधिकार पत्र आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला में संलग्न हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला को आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बकलेहटा की शासकीय उचित मूल्य दुकान बकलेहटा (4204013) में अन्य आगामी आदेश पर्यन्त अस्थाई रूप से संलग्न कर दिया है।
साथ ही स्थानीय हितग्राहियों की सुविधा हेतु म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 तथा समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान बकलेहटा के विक्रेता/प्रबंधक को आदेशित किया गया है कि वे शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला का संचालन ग्राम पंचायत तिघराकला में ही करेंगे।
एसडीएम कटनी श्री चतुर्वेदी ने विक्रेता तिघराकला (अनिरुद्ध सिंह) को आदेशित किया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान तिघराकला की पीओएस मशीन में दर्ज मात्रा अनुसार खाद्यान्न का प्रभार एवं खाद्यान्न प्रबंधक/विक्रेता शासकीय उचित मूल्य दुकान बकलेहटा को देना सुनिश्चित कर 3 दिवस के अन्दर कार्यालय को सूचित करें।
अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के विरूद्ध वृत्त स्लीमनाबाद में हुई कार्यवाही, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 8 प्रकरण पंजीबद्ध
कटनी। जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम द्वारा वृत्त स्लीमनाबाद प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार के नेतृत्व में वृत्त अंतर्गत ग्राम देवरी, बूदनवारा, ककरहटा, भगनवारा, रूपनाथ, कौंडिया में दबिश दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम ने बताया कि दबिश के दौरान 31 पाव देशी मदिरा मसाला, 59 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त की गई है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 8 हजार रुपये आंकी गई है ।
इस कार्यवाही में आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं 36 (क) के तहत कुल 8 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। कार्यवाही में वृत्त स्लीमनाबाद के आबकारी आरक्षक राजेश गौंटिया भी मौजूद रहे।
किसान भाई अब 15 जनवरी तक करा सकेंगे रबी फसलों का बीमा
कटनी। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसलों का बीमा कराने हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है। पूर्व में अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2025 निर्धारित थी। इच्छुक कृषक अपने पटवारी हल्के में अधिसूचित फसलों का बीमा करा सकते हैं।
उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि रबी मौसम में सभी अनाज, दलहन, तिलहन फसल हेतु बीमित राशि का अधिकतम 1.5 प्रतिशत मात्र प्रीमियम कृषक भाईयों द्वारा देय है।
ऋणी कृषकों ने जिस बैंक से फसल ऋण लिया है वह उस बैंक में अपना बीमा करवायें। जबकि अऋणी कृषक, 15 जनवरी तक किसान क्रेडिट कार्ड पर फसल ऋण प्रदायकर्ता बैंको, सहकारी समितियों तथा अऋणी किसान बैंक, जन सेवा केंन्द्र (सीएससी), ग्राम पंचायत स्तर पर जन सेवा केंन्द्र के माध्यम से अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं।
बीमा कराने के लिए कृषकों को घोषणा पत्र, आधार कार्ड, जमीन सिकमी होने पर इसका शपथ पत्र, ऋण पुस्तिका, बैंक खाते का विवरण, बुवाई प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी वर्ष 2025-26 के तहत किसानों को सिंचित गेहूं हेतु 36 हजार 350 रूपये की बीमित राशि हेतु 545.25 रूपये का प्रीमियम देना होगा। जबकि असिंचित गेहूँ हेतु 26 हजार 250 रूपये की बीमित राशि हेतु 393.75 रूपये, चना हेतु 38 हजार 850 रूपये की बीमित राशि हेतु 582.75 रूपये, मसूर हेतु 28 हजार 350 रूपये की बीमित राशि हेतु 425.25 रूपये, राई व सरसों हेतु बीमित राशि 26 हजार 850 रूपये हेतु 402.75 रूपये एवं अलसी हेतु बीमित राशि 20 हजार 950 रूपये हेतु 314.25 रूपये का प्रीमियम देना होगा।
उपसंचालक कृषि ने सभी कृषकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा अवश्य करवायें, जिससे असामान्य परिस्थितियों में होने वाले नुकसान की प्रतिपूर्ति हो सके।
प्रस्फुटन समितियों की सेक्टर स्तरीय बैठक आयोजित
कटनी। म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा चयनित तेवरी सेक्टर के नवांकुर संस्था युवा जन सेवा समिति के सेक्टर प्रभारी रविन्द्रनाथ झारिया द्वारा सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रस्फुटन ग्राम अमोच, लिंगरी, संसारपुर, सलैया प्यासी, टिकरिया समितियों की उपस्थिति रही।
बैठक में ब्लॉक समन्वयक अरविन्द शाह ने समग्र ग्राम विकास की प्रोफाइल, जन जागरूकता शिविर, संस्कार केन्द्र, वाचनालय, प्लास्टिक मुक्त ग्राम तथा जल संचय अभियान के तहत बोरी बंधान सहित समितियों को आवश्यक जानकारी एवं दिशा-निर्देश दिए। जबकि परामर्शदाता विनोद सिंह द्वारा समितियों से आवश्यक दस्तावेजों तथा सीएमसीएलडीपी छात्रों को असाइनमेंट आदि के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई।
वहीं संस्था के अध्यक्ष पूर्व सैनिक बसंत जायसवाल द्वारा संस्था द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। इसके अलावा सेक्टर प्रभारी रविन्द्रनाथ झारिया द्वारा अपने सेक्टर की कार्ययोजना की समितियों को जानकारी दी गई
इस बैठक में संस्था की सचिव रामशरण जायसवाल एवं समिति के सुखदेव सोनी रणधीर सिंह, नरेश दाहयत, मंगल कोल, मुकेश यादव, द्विवेन्दु यादव, इन्द्रजीत सिंह ठाकुर, श्रेयांश गुप्ता, मयंक चौबे आदि की उपस्थिति रही।
विकासखंड बड़वारा के ग्राम नन्हवारा खुर्द में श्रमदान से हुआ बोरी बंधान
कटनी। जल संचय अभियान के अंतर्गत विकासखंड बड़वारा के बसाड़ी सेक्टर क्रमांक 04 के ग्राम नन्हवारा खुर्द में नवीन गठित प्रस्फुटन समिति के सदस्यों की सहभागिता व नवांकुर संस्था प्रमुख हरभगत सिंह के सहयोग से 65 बोरियों का बोरी बंधान कार्य किया गया।
यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान में जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केसवाल के दिशा-निर्देशन एवं ब्लॉक समन्वयक नंदिनी वाटिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।
इस कार्य में नवांकुर संस्था उजाला फाउंडेशन संस्था के प्रमुख हरभगत सिंह, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष बृजलाल सिंह, सदस्य रोहन सिंह, अमला बाई, रानी बाई, सुनीता बाई, पंखीबाई, प्रेमिया, राकेश सिंह, राजेश सिंह, विकास यादव सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
नगर में ट्यूबवेल एवं टंकियों से की जा रही पेयजल सप्लाई की अधिकारी कर रहे नियमित मॉनिटरिंग, नागरिकों से संवाद कर पेयजल से संबंधित लिया जा रहा फीडबैक, वाटर रिसोर्स की हो रही जांच, पानी टेस्टिंग हेतु नमूने रोजाना भेजे जा रहे लैब
कटनी। नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करानें की दिशा में कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में निगम प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यमों, ट्यूब वैल, पानी की टंकी, ओवर हैड टैंक से नागरिकों को प्रदान किए जाने वाले पेयजल आपूर्ति की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग की जाकर पूर्ण रूप से शुद्ध एवं सुरक्षित आपूर्ति हेतु पूरी सतर्कता एवं गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है, ताकि किसी भी प्रकार की जल जनित बीमारियों की संभावना निर्मित न हो।
वृहद स्तर पर हो रही कार्यवाही
प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा नें बताया कि निगम की जल प्रदाय विभाग एवं तकनीकी अमले द्वारा रोजाना पेयजल आपूर्ति के दौरान उपभोक्ता के नल कनेक्शन से पानी के सैंपल लेकर जांच हेतु दैनिक रूप से प्रयोगशाला भेजे जा रहे है। वहीं नागरिकों की पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण हेतु हेल्पलाइन नंबर 9351136230 भी जारी किया गया है। जल शोधन संयंत्र के विभिन्न घटकों, उच्च स्तरीय टंकियों, सम्पवेल एवं नलकूप स्त्रोत होने की स्थिति में नलकूप के आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाकर ट्रीटमेंट प्लांट, नलकूपों में क्लोरीन एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है। निगम प्रशासन के माध्यम से होने वाली जलापूर्ति की गुणवत्ता के खराब होने के संबंध में प्राप्त किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों के प्राथमिकता से निराकरण हेतु तत्काल आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। इसी तारतम्य में विगत दिवस रामकृष्ण परमहंस वार्ड में दूषित पानी के एकत्रित होने संबंधी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त श्री शैलेष गुप्ता द्वारा जल प्रदाय एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ स्थल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
गुरुवार को इन स्थलों से लिए गए सैंपल
शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल आपूर्ति के मद्देनजर गुरुवार प्रातः पेयजल सप्लाई की जांच के दौरान बाल गंगाधर तिलक वार्ड इंदिरा नगर, बिरसा मुंडा वार्ड, संत कंवर राम वार्ड मानसरोवर पानी की टंकी, बाबा नारायण शाह वार्ड काली माता मंदिर मार्ग, आचार्य कृपलानी वार्ड ओवरहेड टैंक -1, 2 एवं 3, हाउसिंग बोर्ड, मदन मोहन चौबे वार्ड डनहिल टैंक, निषाद स्कूल टंकी हेतु शास्त्री काॅलोनी एवं नरेन्द्र मार्ग, सिविल लाइन, सिटी सप्लाई लाबेला चौक, सिविल लाइन, बाबू जगजीवन राम वार्ड, जगमोहन दास वार्ड नई बस्ती, फारेस्टर वार्ड बाल मंदिर, विवेकानंद वार्ड टिकरिया सप्लाई और नयागांव लखेरा तथा अमीरगंज नई पानी की टंकी खेर माई मंदिर सहित नगर के अन्य स्थलों निरीक्षण के दौरान नागरिकों से संवाद कर पेयजल आपूर्ति के संबंध में फीडबैक लिये जानें पर नागरिकों द्वारा पेयजल गुणवत्ता के संबंध में संतुष्टि जाहिर की गई। इस दौरान 16 स्थलों से पानी के सेंपल लिए जाकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गए।
संपवेल की कराई गई सफाई
नागरिकों को शुद्ध एवं सुचारू पेयजल आपूर्ति के मद्देनजर गुरूवार प्रातः विश्राम बाबा वार्ड सुधार न्यास कॉलोनी स्थित संपवेल की समुचित सफाई की जाकर ब्लीचिंग एवं क्लोरिनेशन उपरांत पेयजल आपूर्ति की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। निगम प्रशासन ने नागरिकों से जल आपूर्ति संबंधी समस्या आने पर निगम के हेल्पलाइन नंबर 9351136230 पर संपर्क कर शीघ्र ही समस्या का निराकरण कराने की अपील की है।
