
CMHO Katni ने आशा कार्यकर्ता की सेवायें की समाप्त, कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान ग्राम पटुरिया की गर्भवती महिला की अस्पताल की पर्ची कटने के उपरांत आशा कार्यकर्ता कल्पना दुबे द्वारा डॉ श्रद्धा द्विवेदी के निजी आवास पर सशुल्क परीक्षण कराने व प्राईवेट सेंटर से सशुल्क सोनोग्राफी करानें संबंधी प्राप्त शिकायत पर जांच हेतु गठित समिति के जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही करते हुए आशा कार्यकर्ता कल्पना दुबे को कार्य से हटाने का आदेश जारी किया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी आदेश में उल्लेखित किया है कि आशा कार्यकर्ता कल्पना दुबे द्वारा मरीज व परिजनों को सही सलाह न दिये जाने तथा बेवजह भटकाने की वजह से आर्थिक व मानसिक परेशानी का सामना करने की शिकायत की गई थी। जिस पर आशा कार्यकर्ता को समक्ष मे सुनवाई का अवसर प्रदान किये जाने पर प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने के फलस्वरूप जांच समिति द्वारा दोष सिद्ध होना पाया गया है।
आशा कार्यकर्ता द्वारा उक्त कृत्य को सोच समझकर करने तथा गर्भवती महिला एवं उसके परिवारजनों को भ्रमित कर आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किये जाने पर आशा कार्यकर्ता कल्पना दुबे ग्राम पडरिया को तत्काल प्रभाव से कार्य से हटा दिया गया है।