katniLatest

MPPSC Exam Result: मध्य प्रदेश में पीएससी परीक्षा में कुमारी साक्षी कौरव का ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन

MPPSC Exam Result: मध्य प्रदेश में पीएससी परीक्षा में कुमारी साक्षी कौरव का ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन, कटनी कुमारी साक्षी कौरव एमए चतुर्थ सेमेस्टर हिंदी, शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी की नियमित छात्रा है, इनका एमपीपीएससी परीक्षा 2021 में असिस्टेंट ट्रेजरी ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है।

कुमारी साक्षी लगनशील, मेहनती और दृढ़निश्चयी छात्रा हैं इनकी सफलता पर पूरा महाविद्यालय परिवार गौरवांवित अनुभव कर रहा है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के खरे जी, हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ माधुरी गर्ग, डॉ आर पी सिंह जिला संगठक एनएसएस कटनी, डॉ धीरज खरे, डॉ आनंद प्रताप सिंह एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों ने बधाई एवं आशीर्वाद दिया।

Back to top button