katniLatest

कटनी को जानो ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शैल वन पार्क झिंझरी एवं संगम घाट भुड़सा पर होगी आधारित, लिंक में उपलब्ध लघु वीडियो फिल्म को देखकर दिये जा सकेंगे क्विज के जवाब

कटनी को जानो ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शैल वन पार्क झिंझरी एवं संगम घाट भुड़सा पर होगी आधारित, लिंक में उपलब्ध लघु वीडियो फिल्म को देखकर दिये जा सकेंगे क्विज के जवाब

कटनी को जानो ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता शैल वन पार्क झिंझरी एवं संगम घाट भुड़सा पर होगी आधारित, लिंक में उपलब्ध लघु वीडियो फिल्म को देखकर दिये जा सकेंगे क्विज के जवाब।  कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा प्रारंभ की गई ‘‘कटनी को जानो’’ ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता के आठवे दिवस गुरूवार 20 जून 2024 को कटनी के झिंझरी स्थित शैल वन पार्क एवं बड़वारा तहसील के संगम घाट भुड़सा से संबंधित सवाल ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता में पूछे जाएगें। जिसका जवाब प्रतिभागी 20 जून की रात 12 बजे तक दे सकेंगे।

इसके लिए जिला प्रशासन की शासकीय वेबसाइट में उपलब्ध लिंक https://youtu.be/L3zp1t-3r7gमे जाकर लघु वीडियो फिल्म देखी जा सकती है। क्विज़ के सवालों को भी 20 जून को रात 12 बजे तक ज़िला प्रशासन की वेबसाइट https://katni.nic.in/event/कटनी-को-जानो-प्रतियोगिता/पर देखा जा सकेगा।

ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के सवाल इसी लघु वीडियो फिल्म पर आधारित होंगे। जिसमें कटनी शहर स्थित शैलवन पार्क झिंझरी, आदि मानव के रहन सहन उनके औजार एवं शिकार और जीवन शैली के दस हजार साल पुराने इतिहास को संजोये जिले का बड़ा ही आर्कषण का केन्द्र है। यहां की हरी भरी वांदियों के बीच आदि मानव द्वारा उकेरे गए आदि मानव की आकृति, पैरों के निशान, रहने का स्थान सहित और भी कुछ देखने को मिलता है। इसके साथ ही बड़वारा के भुडसा स्थित संगम घाट का नजारा अपने आप मे अद्भुद एवं दिल लुभाने वाला नजारा, भुडसा महानदी एवं मरछार नदी का अद्भुद संगम स्थल की महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जायेगी।

Back to top button