बिलहरी गैस गोदाम से 44 नग भरे सिलेंडर पार, अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज

कटनी(YASH BHARAT.COM)। कुठला थाना अंतर्गत बिलहरी स्थित गैस गोदाम में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर वहां रखे लाखों रुपये के गैस सिलेंडर पार कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।शिकायतकर्ता अनुज कुमार वर्मन पिता अशोक कुमार, उम्र 36 वर्ष), निवासी ताम्रकार मोहल्ला बिलहरी, ने पुलिस को बताया कि चोरी की यह घटना 17 जनवरी की शाम 6:00 बजे से 18 जनवरी की सुबह 10:30 बजे के बीच हुई। जब गोदाम खोला गया, तब चोरी का पता चला। चोरों ने गोदाम से कुल 44 नग भरे हुए गैस सिलेंडर चोरी किए हैं। पुलिस के अनुसार, चोरी गए इन सिलेंडरों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 93,000 रुपये बताई जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि सिलेंडर ले जाने के लिए किसी बड़े वाहन का उपयोग किया गया होगा। कुठला पुलिस ने 18 जनवरी की शाम 5:22 बजे मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ BNS की धारा 331(4) और 305(A) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Exit mobile version