Latest

सतना में ‘बॉयकॉट इज़राइल’ पोस्टर: क्या राजनीतिक उद्देश्य के तहत है विरोध?

सतना में 'बॉयकॉट इज़राइल' पोस्टर: क्या राजनीतिक उद्देश्य के तहत है विरोध?

सतना में ‘बॉयकॉट इज़राइल’ पोस्टर: क्या राजनीतिक उद्देश्य के तहत है विरोध?
पाकिस्तान और बांग्लादेश में इजराइल की कंपनियों से जुड़े सामानों के बहिष्कार के बाद अब सतना में “बायकाट इजराइल प्रोडक्ट” के पोस्टर लगने से हड़कंप मच गया। सुबह सतना शहर के वार्ड क्रमांक 36 स्थित नजीराबाद क्षेत्र के कई घरों के बाहर दीवारों पर यह पोस्टर लगे नजर आए।

मामले में एसडीएम राहुल सिलाड़िया का कहना है कि पोस्टर लगाने का मामला जानकारी में आया है। जांच के निर्देश दिए गए हैं। वहीं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के अनुसार पोस्टर लगाने जैसा मामला अब तक संज्ञान में नहीं आया है।

सट्टे के खेल का क्लीन बोल्ड, माधवनगर पुलिस ने दबोचे दो आरोपी

अज्ञात लोगों ने बस्ती क्षेत्र में यह पोस्टर चिपकाए

जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात लोगों ने बस्ती क्षेत्र में यह पोस्टर चिपकाए हैं। क्षेत्रीय लोग इन पोस्टरों को लेकर अनभिज्ञ नजर आए। कहा कि रातों-रात शहर में पोस्टरों को कौन लगा गया है?

सुबह जब लोग उठकर अपने घरों के बाहर निकले तो उनके घरों के बाहर ‘बायकाट इजरायल प्रोडक्ट’ के पोस्टर चस्पा मिले। स्थानीय लोगों के अनुसार यह सारे पोस्टर रातों-रात ही लगाए गए हैं और जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं हो पाई है।

पोस्टरों को लगाने के मामले में अब तक कोई भी धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक संगठन का नाम सामने नहीं आया है। चिंताजनक यह है कि पूरी बस्ती में पोस्टर लग गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।

अब तक ऐसे पोस्टर इजराइल द्वारा किए गए मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ विरोध व्यक्त करने के रूप में सामने आते रहे हैं। बीते दिनों बांग्लादेश में भी विरोध प्रदर्शन किए थे। पोस्टर सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर ये पोस्टर किसने लगवाए हैं।

सतना में ‘बॉयकॉट इज़राइल’ पोस्टर: क्या राजनीतिक उद्देश्य के तहत है विरोध?

Back to top button