CoronaLatestमध्यप्रदेश

Corona in Bhopal सावधान…! भोपाल में पांच कोरोना संक्रमित मिले, सभी को थी सर्दी खांसी बुखार

Corona in Bhopal कोरोना के नए वेरिएंट के दस्तक देने के बाद भोपाल में लगातार कोविड के मरीज सामने आ रहे हैं। जिले में एक साथ पांच नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। ये सभी मरीज सर्दी, जुखाम और बुखार से पीड़ित हैं। बताया गया कि इलाज के बाद भी आराम न मिलने पर सभी की कोविड जांच कराई गई थी। जांच में पांचों लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। संक्रमित मरीज पुरुष है। सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसके साथ ही जिले में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

सीएमएचओ डा. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अस्पतालों की ओपीडी में आने वाले सर्दी-खांसी के मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है। कोरोना का यह वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है। चार-पांच दिन में मरीज खुद ठीक हो जाता है। लोगों को मास्क, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के साथ-साथ रक्षित शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए। अगर किसी रोगी में लक्षण मिलते हैं तो वह होम क्वारंटीन हो सकता है।

यहां पर यह बता दें कि इससे पहले दिसंबर के आखिरी हफ्ते में भी एक दिन में कोरोना के पांच मरीज मिले थे, जिनमें से 03 एक ही परिवार के थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में दिसंबर 2023 अब तक 779 जांच में 23 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 16 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

Back to top button

Togel Online

Rokokbet

For4d

Rokokbet

Rokokbet

Toto Slot

Rokokbet

Nana4d

Nono4d

Shiowla

Rokokbet

Rokokbet