बहोरीबंद पुलिस द्वारा 02 मोटर साईकिल सहित बदमाश को किया गिरफ्तार

बहोरीबंद पुलिस द्वारा 02 मोटर साईकिल सहित बदमाश को किया गिरफ्ता
कटनी-पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाये जा रहे अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के निर्देशन एवं एस डी ओ पी महोदय स्लीमनाबाद श्री प्रभात शुक्ला के मार्गदशन में आज दिनांक 02/02/25 को बहोरीबंद पुलिस द्वारा मनोज पिता हल्ली खंगार उम्र 28 साल निवासी ग्राम चरंगवा पडवार थाना मझौली जिला जबलपुर के कब्जे से 02 मोटर साईकिल बरामद कर आरोपी मनोज खंगार को माननीय न्यायालय पेश कराकर जेल भेजा गया
दिनांक 01/02/25 को फरियादी अहसान पिता महबूब खान निवासी ग्राम तमुरिया ने रिपोर्ट लिखाया कि दिनांक 10/01/25 को दिन 1.00 बजे में अपने एच एफ डीलक्स मोटर साईकिल MP 21 ML 6848 को खेत के किनारे खड़ी करके खेत में पानी चलाने चला गया 3.00 बजे वापस आया तो मोटर साईकिल नही थी में अभी तक तलाश करता रहा मोटर साईकिल नही मिलने पर रिपोर्ट करने आया रिपोर्ट पर अपराध क्र 39/25 धारा 303 (2) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान आज दिनांक 02/02/25 को रुपनाथ मंदिर के पास से मनोज पिता हल्ली खंगार उम्र 28 साल निवासी ग्राम चरंगवा पडवार थाना मझौली जिला जबलपुर के कब्जे से उकत चोरी गई मोटर साईकिल बरामद कर आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो मनोज खंगार ने दिनांक 25/01/25 को मछली मार्केट बहोरीबंद से एक टी वी एस रैडान मोटर साईकिल चौरी कर बाकल तरफ भागते समय गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाने से वही गाड़ी छोड़ कर भाग जाना बताया दिनांक 28/01/25 को फरियादी सचिन सिंह गोंड निवासी जुझारी ने रिपोर्ट लेख कराया था कि 25/01/25 को में अपनी मोटर साईकिल नं MP 21 ZD 5767 बहोरीबंद बाजार में खड़ी कर समान खरीदने चला गया था कुछ देर बाद वापस आने पर मोटर साईकिल नही मिली थी रिपोर्ट पर अपराध क्र 29/25 धारा 303(2) बी एन एस पंजीबद्ध कर विवेचना के दौरान दिनांक 29/01/25 को बाकल रोड धनंजय गार्डन के सामने से उक्त मोटर साईकिल MP 21 ZD 5767 को लवारिस खड़ी मिलने पर जप्त किया गया था मशरुका मिलान करने पर मनोज खंगार द्वारा चोरी कर भागते समय पेट्रोल खत्म होने से छोड़ कर भाग जाने वाली मोटर साईकिल ही पाई गई जिसकी वैधानिक कार्यवाही की जाकर आरोपी मनोज खंगार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय कटनी पेश कराया गया और न्यायालय के आदेश से जेल दाखिल कराया गया। आरोपी मनोज खंगार के विरुद्ध थाना मझौली जिला जबलपुर में चोरी के अपराध पंजीबद्ध है।
भूमिका आरोपी की गिरफ्तारी और माल बरामदगी में निरी सुरेन्द्र शर्मा, सउनि अजय सिंह • सउनि अनुराग पाठक आर 539 सतेन्द्र आर 743 दीपक की विशेष भूमिका रही ।