katniमध्यप्रदेश
जगतपूज्य सुधा सागर जी महाराज की कटनी भाजपा संगठन ने की मंगल आगवानी

जगतपूज्य सुधा सागर जी महाराज की कटनी भाजपा संगठन ने की मंगल आगवान
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कटनी । चेतनोदय तीर्थ क्षेत्र कटनी के उद्घाटन में ससंघ पधारे जगतपूज्य जैन मुनि सुधा सागर महाराज जी के कटनी में मंगल प्रवेश पर भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी सहित जिला , मंडल पदाधिकारियों ने चरण पखार कर स्वागत करते हुए मंगल आगवानी की । इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामरतन पायल, श्पीतांबर टोपनानी, सुरेश सोनी, सुनील उपाध्याय,श्री कैलाश जैन सोगानी, सीमा जैन सोगानी, रवि खरे, आशीष गुप्ता बाबा अम्बरीष वर्मा , सचिन तिवारी, रजत जैन, कौशलेश मिश्रा, अशोक संजू गर्ग, मिट्ठूलाल जैन, शिवम शर्मा , बालमुकुंद गुप्ता, सोनू बहरे, मनीष त्रिसोलिया , आदर्श रेशु टुड़हा सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सचिन तिवारी जिला संयोजक भाजपा सोशल मीडिया
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे