कटनी (YASH BHARAT.COM)। कलेक्टर आशीष तिवारी ने विकास एवं निर्माण विभागों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को तय समय-सीमा के भीतर गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्यों का कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर पीएचई, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन परियोजना क्रियान्वयन इकाई, सड़क योजनाओं एवं जिला योजना समिति, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना आदि विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहें थे।
बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री पवनसुत गुप्ता को सभी पूर्ण नल जल योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने का कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दियें। साथ ही कार्य में रूचि नहीं लेने वाले ठेकेदारों के विरूद्ध अनुबंध निरस्त करने और उन्हें ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने की हिदायत दी।
कलेक्टर द्वारा पिछली बैठक में दिये गये निर्देश के बाद अब तक मेसर्स शिवम इंजीनियरिंग एवं मेसर्स एन.पी.एस कन्स्ट्रक्शन के अनुबंध को जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों में लापरवाही एवं निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण न करने के कारण निरस्त किया गया है। इसके अलावा मेसर्स नेटलिंक सॉफ्टवेयर कम्पनी को कार्य में लापरवाही बरतने एवं समय-सीमा में कार्य पूर्ण न करने हेतु अनबंध निरस्त करने का प्रस्ताव बना कर वरिष्ठ कार्यालय को स्वीकृति हेतु भेजा गया है।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान मे जल जीवन मिशन अंतर्गत कुल 683 योजनाएं स्वीकृत है, जिसमें 442 योजनाओं का कार्य पूर्ण किया जा चुका हैं। 215 योजनाओं का कार्य प्रगतिरत हैं। जल जीवन मिशन अंतर्गत 412 पूर्ण योजनाओं में से 311 योजनाओं को हर घर जल रिपोर्टेड, 209 योजनाओं को हर घर जल सर्टिफाईड एवं 312 योजनाओं को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया जा चुका है।
बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री को विभाग अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य प्रगति पर है, उनको शीघ्र पूर्ण कर हस्तांतरित किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही जल निगम को वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को रिव्यू कर शीघ्र उसकी जांच हेतु निर्देशित किया।
बैठक के दौरान जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि विभाग के अंतर्गत चल रहे 10 कार्यों में से सिर्फ 4 कार्य ही पूर्ण किये गये हैं। 3 विभागीय एवं 3 कार्य जिला खनिज प्रतिष्ठान के अंतर्गत चल रहे है। जिस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही जिन ठेकेदारों द्वारा कार्य में विलम्ब किया जा रहा है या कार्य नहीं किया जा रहा हैं, उनके विरूद्ध अनुबंध निरस्तीकरण की कार्यवाही करते हुये अनुबंध को काली सूची में डालने की कार्यवाही करने और सम्बन्धित अधिकारी को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु आदेशित किया।
समीक्षा के दौरान नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने कार्यों के निर्माण की प्रगति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने जिला अस्पताल में चल रहे कार्यों के पूर्ण करने मे विलम्ब होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये भवन विकास निगम के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री तिवारी ने लोक निर्माण विभाग 2025-26 के बजट में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने एवं गुणवत्ता पूर्वक समय-सीमा में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कार्यपालन यंत्री पी.आई. यू. को 90-95 प्रतिशत अपूर्ण कार्यों को आगामी 1-2 माह में पूर्ण किये जाने हेतु आदेशित किया। इसी प्रकार पी.डब्लू.डी. सेतु विभाग को आदर्श कालोनी में चल रहे ब्रिज निर्माण को अगले 1 माह के अंदर पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये।
नागरिकों को शुद्ध जल आपूर्ति हेतु निगम प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर किए जा रहे प्रयास। नगर के विभिन्न वार्डों से पेयजल के 427 सैंपल लेकर की शुद्धता की जांच, शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति से किया जा रहा समाधान
कटनी। शहर के प्रत्येक वार्ड के नागरिकों को शुद्ध और गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ नगर निगम कटनी का जल प्रदाय का अमला पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहा है।
उपयंत्री श्री मृदुल श्रीवास्तव ने बताया कि जल आपूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए वार्ड स्तर तक व्यापक कार्यवाही की जाकर रोजाना पेयजल आपूर्ति के दौरान सप्लाई किए जाने वाले जल की सैंपलिंग का कार्य जारी हैं। जिसके तहत शुक्रवार शाम तक लगभग 427 पेयजल नमूनों की सैंपलिंग कराई जाकर शुद्धता की जांच चुकी है। वही गठित टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान लीकेज संबंधी शिकायतों को सफलतापूर्वक दुरुस्त किया जा रहा है।
पानी की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो, इसके लिए जल विभाग की टीमें लगातार सक्रियता से कार्य करनागरिकों से सीधे संवाद के माध्यम से जलापूर्ति का फीडबैक ले रही है।
उपयंत्री श्री श्रीवास्तव ने बताया कि नगर निगम के जल विभाग द्वारा अलग-अलग वार्डो में टीम लगाकर वृहद स्तर पर पेयजल स्त्रोतों पानी की टंकी, ओवर हेड टैंक आदि की सफाई का कार्य भी प्रगतिरत हैं। यह कार्य आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि जलापूर्ति संबंधी कोई सुझाव एवं शिकायत के लिए नागरिक गण नगर निगम कार्यालय, जोन कार्यालय अथवा हेल्पलाइन नंबर 9351136230 पर सम्पर्क कर शिकायतों का त्वरित निराकरण करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 3 गंभीर रोगियों को स्वीकृत हुए 1 लाख 40 हजार रुपये
कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 3 गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों के उपचार के लिए 1 लाख 40 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है।
इसी प्रकार विजयराघवगढ़ विधायक श्री संजय सत्येन्द्र पाठक की अनुशंसा पर दुर्गानगर रचटा गुडगडौहा खलवारा निवासी करण सेठ पिता हरीश सेठ की गंभीर बीमारी के उपचार हेतु 75 हजार रुपये की राशि स्वेच्छानुदान मद से मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत की गई है।
जल शुद्धिकरण केन्द्र का भ्रमण कर ली गई जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ, विद्यार्थियों ने प्राप्त किया जल शुद्धिकरण प्लांट के कामकाज का व्यावहारिक अनुभव
कटनी। शासकीय महाविद्यालय बरही में संचालित ईको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन, प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व तथा भौतिक शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. रश्मि त्रिपाठी, डॉ. के. के. विश्वकर्मा एवं दीपक मिश्रा के सहयोग से वालेंटियर्स एवं विद्यार्थियों को बरही में स्थापित जल शुद्धिकरण केन्द्र का भ्रमण कराया गया।
अगले चरण में जल शुद्धिकरण केन्द्र के प्रभारी अंकित शुक्ला एवं रजनीश मिश्रा, मूलचंद जायसवाल, अमित राज तिवारी, धनुराम सेन, प्रमोद बर्मन एवं अन्य स्टाफ ने विद्यार्थियों को नदी से जल शुद्धिकरण केंद्र तक जल के आने, ऑक्सीजन स्तर को नियंत्रित करने, बैक्टीरिया को समाप्त करने, जल की शुद्धता के विभिन्न मानकों पी.एच., टी.डी.एस. आदि को समझाकर शुद्ध जल के घरों तक पहुंचने की प्रक्रिया बताई।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने मौजूद स्टाफ के साथ बातचीत की और जल शुद्धिकरण से संबंधित विभिन्न प्रश्न भी पूछें एवं सदस्यों द्वारा सहर्ष ही प्रश्नों का विस्तृत उत्तर देकर उनका ज्ञानवर्धन किया। नगर परिषद बरही के सीएमओ श्री आर. एस. त्रिपाठी ने इस भ्रमण को विद्यार्थियों के शैक्षिक अनुभवों में एक सार्थक अध्याय बताते हुए कहा कि यह भ्रमण न केवल जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया को समझने का माध्यम है, बल्कि यह विद्यार्थियों को जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं जनहित के प्रति संवेदनशील नागरिक बनने की प्रेरणा भी देगा। प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखते हुए, उन्हें वास्तविक जीवन के अनुभवों से जोड़ना नई शिक्षा नीति 2020 का मुख्य उद्देश्य हैं। यह भ्रमण उसी दिशा में महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम हैं जहाँ विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से देखा कि किस प्रकार दैनिक जीवन में प्रयुक्त होने वाले जल को शुद्ध और सुरक्षित बनाया जाता है।
अंत में प्रभारी डॉ. अरविन्द सिंह ने सभी को जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाकर अधिक से अधिक लोगों को स्वच्छ जल का महत्व तथा स्वस्थ्य जीवन के लिए आवश्यकता, जलस्रोतों के संरक्षण, जल की बर्बादी रोकने, पर्यावरण संरक्षण आदि महत्वपूर्ण तथ्यों से संबंधित जानकारी देकर जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान ईको क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वालेंटियर्स, अन्य विद्यार्थियों सहित नगर परिषद बरही के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
प्राइवेट स्कूलों की मान्यता व नवीनीकरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी
कटनी। शैक्षणिक सत्र 2026–27 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत संचालित सभी अशासकीय विद्यालयों को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन माध्यम से मान्यता नवीनीकरण अथवा नवीन मान्यता के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिये राज्य शिक्षा केन्द्र ने आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2026 निर्धारित की है।
राज्य शिक्षा केन्द्र ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा का अधिकार नियम 11 के उपनियम 4(ग) के तहत यदि कोई स्कूल निर्धारित समय-सीमा में ऑनलाइन आवेदन नहीं करता है, तो उस स्कूल को मान्यता विहीन माना जाएगा और विद्यालय का संचालन शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 18 के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा।
यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने छात्राओं ने बिलहरी चौराहे पर चलाया अभियान
कटनी। शासकीय कन्या महाविद्यालय, कटनी में प्राचार्य डॉ. चित्रा प्रभात के मार्गदर्शन में यातायात नियमों की जागरूकता हेतु एक अनूठा अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व कटनी थाना प्रभारी श्री राहुल पांडे, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. प्रतिमा सिंह, श्रीमती रिचा दुबे, एनसीसी केयरटेकर सुश्री मिथिलेश्वरी तथा डॉ. सोनिया कश्यप ने किया।
यह जागरूकता अभियान बिलहरी चौराहे पर आयोजित किया गया। यहां महाविद्यालय की छात्राओं ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नियमों का पालन करने वाले नागरिकों की तालियां बजाकर प्रशंसा की और उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही, बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चला रहे लोगों से विनम्रतापूर्वक अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनने तथा सीट बेल्ट बांधने का आग्रह किया गया।
नागरिकों ने छात्राओं के इस सकारात्मक प्रयास की खूब सराहना की। सभी ने उनके आग्रह को सहर्ष स्वीकार किया और आगे से यातायात नियमों का पालन करने का प्रण लिया।
ग्राम पंचायत पौंसरा में पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर आयोजित, शिविर में 85 पशुपालक हुये लाभान्वित
कटनी। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत पौंसरा में मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अंतर्गत पशु बांझ निवारण एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया।
जिले में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत फूट एंड माउथ डिजीज नियंत्रण अभियान प्रारंभ है। इसके अंतर्गत ग्राम के गौवंश एवं भैंस वंश को शिविर में निःशुल्क एफएमडी टीकाकरण किया गया।
शिविर में उपस्थित ग्रामीण जनो को सेक्स सोर्टेड सीमन का उपयोग कर उन्नत नस्ल की मादा बछिया प्राप्त करने की तकनीक के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही, चिकित्सकों द्वारा पशुपालकों को समय से कृमिनाशक दवाएं देने, अच्छा संतुलित आहार कैसे बनाया जाए, हरे चारे, हे और साइलेज़ बनाने की विधि के साथ इनके उपयोग की भी सलाह दी गई।
शिविर में ग्राम के उन्नत पशुपालकों को दुग्ध सहकारी समिति के माध्यम से दुग्ध संकलन और अधिक दुग्ध उत्पादन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। ठंड के मौसम में पशुओं के रखरखाव, भैंस प्रजाति के बच्चों की मृत्युदर को कम करने के उपाय बताए गए एवं उन्हें जन्म लेने के एक सप्ताह से कृमिनाशक दवा देने, संतुलित दूध की मात्रा और संतुलित आहार देने की भी सलाह दी गई।
इसके अलावा शिविर में पशुपालकों को पशुपालन में पशु प्रबंधन संबंधित रोजमर्रा की समस्याओं को सुनकर उपयुक्त सलाह दी गई। शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच अनिरुद्ध पांडे, पंच अलोच यादव, जिला पशु चिकित्सालय कटनी के सिविल सर्जन डॉ सुमंत वर्मा ,पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ साकेत मिश्रा, डॉ प्रहलाद कुमार तोमर, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी राकेश कुशवाहा एवं अतुल भुजिया, पशु परिचारक शेख हजरत मंसूरी, गौ सेवक दीपेंद्र गर्ग, प्रदीप यादव, संतलाल यादव, संकेत यादव, प्रदीप दंडोतिया, विजय बहादुर सिंह सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थित रही।
खनिज अमले की कार्यवाही: अवैध परिवहन करते दो वाहन जब्त
कटनी। जिला टास्क फोर्स की बैठक में कलेक्टर श्री आशीष तिवारी द्वारा अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के दिए निर्देशों के पालन में खनिज ,राजस्व और पुलिस अमले द्वारा लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में कार्यवाहियां की जा रही है।
