FEATUREDमध्यप्रदेशमहाकौशल की खबरें

50 हजार इंजीनियरिंग और पालीटेक्निक छात्रों को भी मिलेगा लाभ, अब फीस वापसी की मांग

जबलपुर।  राज्य सरकार ने उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा के कॉलेजों में अध्ययनरत छात्रों को जनरल प्रमोशन देने का निर्णय लिया है।

इस निर्णय से छात्र खुश हैं बल्कि अब फीस माफी की मांग शुरू हो गई है। आपको बता दें किसरकार के इस निर्णय से जबलपुर संभाग के 2.75 लाख छात्रों को फायदा मिलेगा।

इनमें रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के 2.25 लाख और लगभग 50 हजार इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्नीक कॉलेजों के छात्र शामिल हैं। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए लंबे समय से छात्र और प्राध्यापक संघ जनरल प्रमोशन की माँग कर रहे थे, सरकार के निर्णय से छात्रों में खुशी की लहर फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार ने स्नातक प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश देने का निर्णय लिया है। इनके साथ ही स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों को पूर्व वर्षों में सर्वाधिक अंक प्राप्त परीक्षा परिणाम को प्राप्तांक परिमाण घोषित किए जाएँगे। ऐसे परीक्षार्थी जो परीक्षा देकर परिणाम सुधार करना चाहते हैं, उनके पास परीक्षा देने का विकल्प मौजूद रहेगा।

परीक्षा फीस माफ करो
विधि छात्रों ने सोमवार को रादुविवि के कुलपति को ज्ञापन सौंपकर एलएलबी छात्रों को जनरल प्रमोशन देने के साथ परीक्षा फीस माफ करने की माँग की है। छात्रों का कहना है कि बीसीआई और एचआरडी मिनिस्ट्री ने फाइनल ईयर छोड़कर सभी विधि छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की सिफारिश की है। रादुविवि ने अभी तक जनरल प्रमोशन
का निर्णय नहीं लिया है। इस मौके पर धर्मेन्द्र कुमार, अरविंद प्रजापति, मनीष खत्री, प्रदीप राठौर और देवेश शर्मा मौजूद थे।

Back to top button