Latestमध्यप्रदेश

Katni Live Voting खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में कटनी जिले की तीन विधानसभा मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ में मॉक पोल, 7 बजे से वोटिंग, रात भर हुई तैयारी

Katni Live Voting खजुराहो लोकसभा क्षेत्र में कटनी जिले की तीन विधानसभा मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ में मॉक पोल, 7 बजे से वोटिंग, रात भर हुई तैयारी

Katni Live Voting खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कटनी जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र क्रमशः मुड़वारा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ को मिलाकर सभी 865 मतदान केन्द्रों में पोलिंग के पहले माकपोल की प्रक्रिया जारी है। 7 बजे से यहां वोटिंग शुरू हो जाएगी। रात भर प्रशासन ने जाग कर लोकतंत्र के महायज्ञ की तैयारियां की हैं। कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद एसपी अभिजीत रंजन पूरी रात जायजा लेते रहे।

कलेक्टर ने युवा मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं को देखा मतदान कर्मियों ने यहां की सुविधाओं के प्रति जताई खुशी

कटनी – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने गुरूवार को प्राथमिक शाला झिंझरी स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 243 में बने युवा मतदान केन्द्र की व्यवस्थाओं और सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने मतदान दलों से चर्चा की, यहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस पर यहां के पीठासीन अधिकारी सोमनाथ पटेल ने मतदान कर्मियों और मतदाताओं के लिए की गई बेहतर सुविधाओं की जानकारी दी। यहां ठहरे मतदान कर्मियों के लिए कूलर, पंखे के साथ – साथ साफ – सुथरा शौचालय और शीतल पेयजल की उपलब्धता पर मतदान कर्मियों ने खुशी जाहिर की।

इस मतदान केन्द्र में तैनात मतदान दल के सभी कर्मी युवा है और 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान कराने उत्सुक और रोमांचित है। युवा मतदान केन्द्र मे पी-1 के रूप मे विशाल मूलचंदानी, पी-2 चन्द्रकांत झारिया, पी-3 आशीष मिश्रा नियुक्त है।

Back to top button