Automobileमध्यप्रदेश

Ration Card धारकों के लिए 1 मई से लागू होंगे नए नियम जानिए

Ration Card धारियों के लिए सरकार बड़ी ही जबरदस्त खबर लेकर आ रही। दरअसल, Ration Card धारियों के हित में सरकार ने बड़ा निर्णय भी लिया। बताया जा रहा  कि चावल अधिक दिया जायेगा। जिसके लिए सरकार के माध्यम से नए नियम लागू किये जायेगे। अगर आप भी Ration Card धारक हो तो आपको मुफ्त में राशन का फायदा दिया जायेगा। जिसके साथ ही फ्री गेहूं और चावल उपभोक्ताओं को तौल में भी कम दिया जा रहा। ऐसे में केंद्र सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने पीडीएस केंद्रों के लिए एक नई नीति बनाई।

 

जानकारी के मुताबित बताया जा रह की कोरोनाकाल में केन्द्र सरकार ने जरूरतमंदों के लिए फ्री राशन योजना को चलौ किया था। जानकारी के मुताबित अब लाखों लोग ऐसे फ्री राशन का फायदा भी उठा रहे। जो रियल में इसके लिए पात्र ही नहीं हैं। ऐसे में परिवार भी फ्री राशन लेने पहुंच चुके। जिसके साथ ही ऐसे लोगों को सरकारी फायदा भी दिया जायेगा।Ration Card धारकों के लिए 1 मई से लागू होंगे नए नियम जानिए

Brezza के पुर्जे ढीले करने आ गयी Tata Sumo की भड़कते फीचर्स वाली कार

Ration Card आवेदन करने की पात्रता 

० आवेदक का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
० आवेदक के पास पहले से Ration Card नहीं होना चाहिए।
० परिवार की पात्रता के मुताबित Ration Card भी जारी कराया जायेगा।Ration Card धारकों के लिए 1 मई से लागू होंगे नए नियम जानिए

Ration Card आवेदन फॉर्म के लिए जरुरी कागजात 

०Ration Card 2024 के लिए आवेदन करना अनिवार्य होगा।
० परिवार के सभी लोगों का Aadhar cardहोगा। 
० पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ।
० पहचान पत्र या मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य होगा।
० पैन कार्ड।
० बैंक पासबुक।
० जाति प्रमाण पत्र
० आय प्रमाण पत्र।

Back to top button