दंगल में पहलवानों ने दिखाये दांव,पटककर चित्त करके मारी बाजी
साधूराम स्कूल में ईनामी दंगल के शानदार आयोजन को देखने उमडी भी
खलीफा रामदास अखाड़ा सीताराम रामायण समाज की स्मृति में
लंबे अंतराल के बाद कटनी में हुआ कुश्ती का विराट आयोजन
कटनी।कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन एवं बारडोली फ्यूचर फाउंडेशन व जिला कुश्ती संघ के तत्वाधान में साधू राम हाई स्कूल परिसर में कुश्ती दंगल का विराटआयोजन किया गया जिसमें लखनऊ कानपुर चित्रकूट बांदा कर्वी महोबा ग्वालियर आगरा भोपाल सीहोर जबलपुर खजुराहो नरोजाबाद सिहोरा एवं कटनी के पहलवानों ने कुश्ती में अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करते हुये जीत का परचम फहराया।
कुश्ती में कटनी का गौरवशाली इतिहास
कटनी में विश्वस्तरीय पहलवानों किंग कांग ,जय विसृकोप ,राम मूर्ति एवं दारा सिंह मास्टर चंदगी राम विश्व विख्यात मैहर दीन सतपाल पहलवान जैसे पहलवानों ने कटनी में कुश्ती का प्रदर्शन किया है।
कटनी के गंगाराम विद्यार्थी एवं विद्यासागर पहलवानों ने कटनी का परचम संपूर्ण हिंदुस्तान में फहराया है
कटनी की कुश्ती को संपूर्ण हिंदुस्तान के पहलवान बड़ी इज्जत से हौसला-अफजाई करने आते हैं आज के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप जयसवाल विशिष्ट स्थिति जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष श्री नवलेश मलिक की रहे।
अध्यक्षता जबलपुर से पधारे श्री उमाशंकर पटेल मध्य प्रदेश कुश्ती संघ वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने की
कार्यक्रम का संचालन फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश टेंट एसोसिएशन के चेयरमैन एवं कटनी टेंट लाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सरावगी ने किया दंगल के फैसले कार पनागर से पधारे रमेश पहलवान कटनी के कोच चंदन पहलवान थे।
आज के आयोजन में 83 कुश्ती हुई जिसमें चार महिला पहलवानों की कुश्ती थी लंबे अंतराल के बाद हुई कटनी में कुश्ती का जनता ने इसका आनंद लिया इस आयोजन को सफल बनाने में सदन पहलवान कैलाश पहलवान नरेश पहलवान मुरली पहलवान भाई इमामुद्दीन राम मोटवानी सूरज घोड़ी वाले एवं आयोजन के संकलनकर्ता सोहन भाई शोले थे।कोतवाली टीआई श्री आशीष शर्मा का भी रसा सराहनीय सहयोग
विधायक संदीप जयसवाल ने फरवरी माह में विशाल तीन दिवसीय कुश्ती दंगल कराने का कटनी की जनता को आश्वासन दिया है।
You must be logged in to post a comment.