यात्री बस में महिला को हुआ प्रसव,चालक बस लेकर पहुंचा अस्पताल
कटनी से कैमोर जा रही थी यात्री बस च्चा - बच्चा दोंनो फिलहाल स्वस्थ
यात्री बस में महिला को हुआ प्रसव*चालक बस लेकर पहुंचा अस्पता
कटनी से कैमोर जा रही थी यात्री बस च्चा – बच्चा दोंनो फिलहाल स्वस्
कटनी। कटनी से आज शाम 4 बजे कैमोर के लिए रवाना हुई एम के ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी 21पी – 0168 में एक प्रसूता ने बच्चे को जन्म दे दिया। महिला का नाम सुषमा सिंह निवासी खेरबा जमुआनी बताया जा रहा। गर्भवती महिला सुषमा एक अन्य महिला द्रौपदी के साथ सोनोग्राफी के लिए कटनी गई थी। शाम 4 बजे वह वापस लौटने के लिए बस में सवार हो गई। रास्ते में ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई थी पर उसने किसी को बताया नहीं। विजयराघवगढ़ शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने बस रोक कर एम्बुलेंस बुलाने का प्रयास किया जा रहा था तभी डिलेवरी हो गई। बाद में बस ड्राइवर ने बस को ही हॉस्पिटल के गेट पर पहुंचा दिया। खबर मिलते ही ड्यूटी पर तैनात नर्स और आशा कार्यकर्ता ने मिलकर जच्चा – बच्चा दोनों को उतारा। खबर लिखे जाने तक दोनों पूर्ण स्वस्थ बताये जा रहे थे। सूचना मिलते ही बीएमओ डॉ विनोद भी हॉस्पिटल पहुंच गए थे।