माधव नगर पुलिस ने अथक प्रयासों से चार गुमशुदाओं को सुरक्षित किया दस्तयाब

माधव नगर पुलिस ने अथक प्रयासों से चार गुमशुदाओं को सुरक्षित किया दस्तया
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन (आईपीएस) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के नेतृत्व में थाना माधव नगर पुलिस ने चार गुमशुदा व्यक्तियों को सफलतापूर्वक दस्तयाब किया है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। विभिन्न शिकायतकर्ताओं द्वारा दर्ज कराई गई गुमशुदगी की रिपोर्टों के आधार पर पुलिस ने लगातार प्रयास किए और सभी गुमशुदाओं को खोजकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया
गुम शुदाओं मे रचना कोल, निवासी PWD कॉलोनी रागनी आदिवासी, निवासी विजौरा श्रीमती श्यामा बाई, निवासी हरिजन बस्ती, थाना माधव नगर सुनीता विश्वकर्मा, निवासी पहाड़ी निवास, थाना माधव नगरइन चारों गुमशुदाओं की शिकायतें उनके परिजनों द्वारा थाना माधव नगर में दर्ज कराई गई थीं। पुलिस टीम ने गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ खोज अभियान चलाया और अंततः सभी गुमशुदाओं को सुरक्षित दस्तयाब कर उनके परिवारों को सौंप दिया।
इनकी रही कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका
इस सफल अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर के साथ उप-निरीक्षक दुर्गेश तिवारी, उप-निरीक्षक प्रियंका राजपूत, सहायक उप-निरीक्षक कमलेश्वर शुक्ला, प्रधान आरक्षक अजीत बागरी, आरक्षक गौरव सेन और आरक्षक अरविंद कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही। उनके सतत प्रयास और समर्पण के कारण चारों गुमशुदा व्यक्तियों को उनके परिजनों से मिलाया जा सका।
कटनी जिले के थाना माधव नगर पुलिस द्वारा किया गया यह सराहनीय कार्य उनकी समाज के प्रति जिम्मेदारी और सेवा भावना को उजागर करता है।