Latestमध्यप्रदेश
weather forecast 15 days चार मौसम प्रणालियों के असर से प्रदेश में बादल छाए, गुरुवार को होगी बारिश?
weather forecast 15 days

weather forecast 15 days चार मौसम प्रणालियों के असर से मध्यप्रदेश में बादल छाए हुए हैं। गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है।
मध्यप्रदेश में गुरुवार को होगी बारिश
- मौसम विज्ञानियों के मुताबिक गुरुवार को भी प्रदेश में तेज रफ्तार से हवा चलने और गरज-चमक के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। शुक्रवार से मौसम साफ होने पर एक बार फिर अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी।
- मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी ने बताया कि वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है।
प्रदेश में रात का सबसे कम 14.4 डिग्री सेल्सियस तापमान नरसिंहपुर में दर्ज किया गया। हिल स्टेशन पचमढ़ी में रात का पारा 18.8 डिग्री सेल्सियस पर रहा। दिन का सबसे अधिक 40.2 डिग्री सेल्सियस तापमान नरसिंहपुर में रिकार्ड किया गया।
पिछले 24 घंटों के दौरान बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे तक सौंसर में 11, तामिया में तीन, छिंदवाड़ा में दो, सिवनी में 1.6, चांद में 1.2, बैतूल, अमरवाड़ा, बिछुआ, चौरई, छपारा में 1.0, जबलपुर में 0.5, पांर्ढुना में 0.3 और जुन्नारदेव में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई।