Latestमध्यप्रदेश

पत्नी चांटे मारती रही पति पिटता रहा, CCTV कैमरा लगाकर रिकॉर्ड कर ली सारी करतूत

पत्नी चांटे मारती रही पति पिटता रहा, CCTV कैमरा लगाकर रिकॉर्ड कर ली सारी करतूत

पन्ना। एक पति के साथ उसकी पत्नी और सास द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है CCTV में सब रिकॉर्ड हो गया मामला सुनने में थोड़ा अजीब है, लेकिन अपनी पत्नी से लंबे समय से प्रताड़‍ित पति ने पत्नी के द्वारा की जाने वाली मारपीट के संबंध में साक्ष्यों को जोडने के लिए अपने कमरे में एक छुपा हुआ कैमरा लगाया और वीडियो रिकॉर्डिंग कर सारे सबूत पन्ना पुलिस अधीक्षक को दिए।

लोकेश कुमार मांझी ने पन्ना पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन के माध्यम से सूचित किया है कि उन्हें और उनके परिवार को प्रताड़‍ित किया जा रहा है। पत्नी उनके साथ मारपीट करती है और ससुराल के लोग लगातार रुपये की मांग कर रहे हैं।

वीडियो में साफ तौर से उसकी पत्नी एवं सास के द्वारा बेरहमी से पति के साथ मारपीट की जा रही है और पति हाथ जोड़कर अपनी जिंदगी की भीख मांग रहा है। युवक ने एसपी से की गई शिकायत में लिखा है कि उसकी शादी हर्षित रैकवार के साथ जून 2023 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।

युवक का कहना है कि मेरे घर मे कमाने वाला व्यक्ति मैं ही हूं। घर वालों की कोई भी मदद करने पर मेरी पत्नी मारपीट करती है, इसका वीडियो रिकॉर्डिंग भी है। उसका कहना है मेरे साथ लड़ाई करने के बाद पत्नी ने अपनी मां और भाई को बुलाया फिर 20 मार्च को सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। इससे उसके शरीर पर कई जगह चोटे आई थीं।

 

Back to top button