
नई दिल्ली। लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 (Waqf Amendment Bill LIVE Updates) पेश हो गया है। लोकसभा में देर रात तक जारी कार्रवाई में अंततः बिल पास हो गया। वक्फ संशोधन बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े जबकि इसके विपक्ष में 232 मत पड़े इस तरह बिल लोकसभा में पास हो गया अब इसे राज्यसभा में पास कराने की चुनौती सरकार के सामने खड़ी है।
news updating..
जमकर हंगामा
कांग्रेस ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार किया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक पेश करते हुए जवाब दिया।
सरकार जहां विधेयक को मुस्लिमों के हित में एक सुधारात्मक कदम बता रही तो वहीं विपक्ष पुरजोर विरोध में उतरा है। विपक्षी दलों का कहना है कि विधेयक संविधान का उल्लघंन है और धार्मिक आजादी के खिलाफ है
बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना
चर्चा के दौरान AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है। मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं। बिल फाड़ने के बाद ओवैसी संसद की कार्यवाही छोड़कर चले गए।
वक्फ में गैर इस्लामिक नहीं
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- वक्फ में गैर इस्लामिक नहीं आएगा। ऐसा कोई प्रोविजन भी नहीं है। वोट बैंक के लिए माइनॉरिटीज को डराया जा रहा है।
शाह ने कहा- एक सदस्य ने कह दिया कि यह बिल माइनॉरिटीज स्वीकार नहीं करेगी। क्या धमकी दे रहे हो भाई। संसद का कानून है, स्वीकार करना पड़ेगा।
58 मिनट अपनी बात रखी
बिल पर चर्चा में रिजिजू ने 58 मिनट अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार ने 5 मार्च 2014 को 123 प्राइम प्रॉपर्टी को दिल्ली वक्फ बोर्ड को ट्रांसफर कर दीं। ऐसा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अल्पसंख्यक वोटों के लिए किया गया, पर चुनाव हार गए।
रिजिजू ने कहा- अगर हमने आज यह संशोधन बिल पेश नहीं किया होता, तो जिस इमारत में हम बैठे हैं, उस पर भी वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता था। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में नहीं आती तो कई अन्य संपत्तियां भी गैर-अधिसूचित हो गई होतीं।
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा- वक्फ के खौफ से भारत के लोग आजादी चाहते हैं।
Waqf Amendment Bill LIVE असदुद्दीन ओवैसी पर जगदम्बिका पाल ने साधा निशाना
वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष और भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने लोकसभा में चल रही बहस के दौरान कहा कि असदुद्दीन ओवैसी इस विधेयक को असंवैधानिक कहते हैं, लेकिन उन्होंने विधेयक को फाड़कर असंवैधानिक काम किया है… मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि विधेयक क्यों फाड़ दिया?
किरेन रिजिजू ने लोकसभा में क्या-क्या कहा?
लोकसभा की चर्चा के आखिर में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष वक्फ बिल को असंवैधानिक बता रहा है, लेकिन असंवैधानिक क्यों है, इसके पीछे तर्क नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए मैंने उम्मीद छोड़ दी है कि वो लोग समझेंगे।
जगदंबिका पाल ने ओवैसी को घेरा
ओवैसी के बाद वक्फ बिल पर बनी JPC के चीफ और सांसद जगदंबिका पाल ने चर्चा में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि विचार विमर्श के बाद ये बिल लाया गया। उन्होंने ये भी कहा कि ओवैसी ने वक्फ बिल फाड़कर असंवैधानिक काम किया।
असदुद्दीन ओवैसी ने किया वक्फ बिल का विरोध
असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह बिल अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन है। वक्फ बिल मुस्लिमों के साथ अन्याय है। इसका मकसद मुसलमानों को जलील करना और मैं गांधी की तरह वक्फ बिल को फाड़ता हूं। ये असंवैधानिक है।
राजस्थान में वक्फ विधेयक के विरोध में प्रदर्शन
लोकसभा में पेश किए गए वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने राजस्थान के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया।
राजग के समस्त सहयोगी दल पूरी तरह एकजुट
विधेयक पर चर्चा के दौरान लोकसभा में जदयू, तेदेपा एवं लोजपा (आर) समेत राजग के समस्त सहयोगी दल पूरी तरह एकजुट दिखे, जबकि विपक्षी दलों के स्वर थोड़े बदले-बदले से थे।